जयपुर.राजधानी में बाइक सवार बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाश एक के बाद एक मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. गुरुवार शाम को बाइक सवार बदमाशों ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर सर्विस लेन पर साइकिलिंग कर रहे राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव राजीव महर्षि को अपना निशाना बनाते हुए उनका मोबाइल छीन लिया. इसके बाद राजीव महर्षि साइकिल से ही गांधीनगर थाने पहुंचे और पुलिस को वारदात की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की और बदमाशों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया.
साइकिलिंग कर रहे पूर्व मुख्य सचिव का मोबाइल छीन भागे बदमाश, पुलिस तलाश में जुटी - मोबाइल छीन भागे बाइक सवार बदमाश
राजधानी में बाइक सवार बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाश एक के बाद एक मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. गुरुवार शाम को बाइक सवार बदमाशों ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर सर्विस लेन पर साइकिलिंग कर रहे राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव राजीव महर्षि को अपना निशाना बनाते हुए उनका मोबाइल छीन लिया.
पढ़ें:बाजारों में जेबतराशी की वारदातों को अंजाम देने वाली गुजराती गैंग की 3 महिला आरोपी गिरफ्तार
गुरुवार शाम को राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव राजीव महर्षि राजस्थान यूनिवर्सिटी के सामने सर्विस लेन पर साइकिल चला रहे थे. उन्होंने अपना मोबाइल साइकिल के हैंडल पर एक स्टैंड पर लगा रखा था. इसी दौरान पावर बाइक पर सवार होकर दो बदमाश उनके करीब आए और झपट्टा मारकर साइकिल के हैंडल पर लगा हुआ मोबाइल छीन कर तेजी से फरार हो गए. इस दौरान संतुलन बिगड़ने पर राजीव महर्षि साइकिल से गिरते हुए बाल बाल बचे. इसके बाद राजीव महर्षि ने गांधीनगर थाने पहुंचे और मोबाइल स्नैचिंग की एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस बदमाशों का सुराग जुटाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं लगा है.