राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अवैध देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - जयपुर क्राइम न्यूज

जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने एक्शन अगेंस्ट गन के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुई है.

crooks arrested, jaipur crime news
जयपुर में अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Sep 16, 2020, 9:58 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने ऑपरेशन ‘एक्शन अगेंस्ट गन’ के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी जयसिंहपुरा खोर निवासी अब्दुल रशीद खान है.

जयपुर में अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव द्वारा अवैध हथियार का प्रयोग कर अपराध कार्य करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन शुरू किया गया है. फायर आर्म्स के प्रयोग से होने वाले अपराध हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट से पीड़ित व्यक्ति के साथ-साथ समाज में अत्यधिक भय का वातावरण पैदा होता है.

आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन के तहत धरपकड़, रेड, नाकाबंदी और इंटेलिजेंस कलेक्शन के आधार पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए फायर आर्म्स का उपयोग करने वालों के साथ-साथ फायर आर्म्स की सप्लाई में शामिल लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के संबंध में निर्देशित किया गया है.

पढ़ें-भरतपुर: जमीनी विवाद में फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

इस अभियान के तहत ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने अवैध देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने अवैध हथियार रखने वालों को निगरानी शुरू की.

पुलिस की टीम ने सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी जयसिंहपुरा खोर निवासी अब्दुल रशीद खान को देसी कट्टा लोडेड, जिसमें एक जिंदा कारतूस लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस आरोपी से देसी कट्टा लाने और सप्लाई करने के संबंध में पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही हैं. फिलहाल ब्रह्मपुरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details