जयपुर. राजधानी की सांगानेर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक व्यापारी से व्हाट्सएप मैसेज और कॉल के जरिए 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए 2 दर्जन से भी अधिक पुलिसकर्मियों की एक स्पेशल टीम का गठन किया और अपने जाल में फंसा कर चलती हुई ट्रेन से गिरफ्तार किया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि सांगानेर थाने में एक व्यापारी रोमी गोदा ने मामला दर्ज करवाया कि एक व्यक्ति व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए उनसे 2 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग कर रहा है. साथ ही फिरौती नहीं देने पर उसके चारों सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या करने की धमकी दे रहा है.
व्यापारी से फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार मामले की गंभीरता को देखते हुए 27 पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम गठित की गई और टेक्निकल टीम के सहयोग से यह पता लगाया गया कि आरोपी चोरी के मोबाइल और सिम कार्ड से फर्जी व्हाट्सएप आईडी क्रिएट कर व्यापारी को धमका रहा है. पुलिस ने जाल बिछाते हुए बदमाश को अपनी बातों में उलझाया और 15 लाख रुपए में सौदा तय किया.
पढ़ें- जयपुरः नकली कोरेक्स सिरप बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, संचालक गिरफ्तार
इसके बाद बदमाश ने व्यापारी को व्हाट्सएप पर एक रिवाल्वर और गोलियों की फोटो भेजी और साथ ही फिरौती की राशि जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए कहा. जब व्यापारी ने बदमाश को फिरौती की राशि जयपुर आकर ले जाने को कहा तो बदमाश जयपुर आने के लिए तैयार हो गया. बदमाश हावड़ा से ट्रेन से रवाना होकर जयपुर के लिए निकला लेकिन जयपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं उतर कर जोधपुर पहुंच गया.
जोधपुर पहुंचने के बाद बदमाश फिर से ट्रेन में सवार होकर जयपुर के लिए रवाना हुआ और जयपुर पहुंचने से पहले ही मकराना से ट्रेन में चढ़ी पुलिस की स्पेशल टीम ने बदमाश को कंबल के अंदर व्हाट्सएप पर व्यापारी से चैटिंग करते हुए रंगे हाथों दबोच लिया.
पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश अमित कुमार सिंह ने बताया कि उसने मोबाइल चोरी करने के बाद गूगल पर जयपुर के व्यापारी रोमी गोदा और उसके चार भाइयों की फोटो देखी. जिसे देख कर व्यापारी को धमकाकर करोड़ों की फिरौती मांगने का प्लान बनाया और फिर चोरी के मोबाइल और सिम कार्ड से व्हाट्सएप आईडी क्रिएट कर व्यापारी को धमकाना शुरू किया. फिलहाल, पुलिस ने शातिर बदमाश अमित कुमार सिंह के बारे में बिहार पुलिस से भी क्रिमिनल रिकॉर्ड मांगा है.