जयपुर.जवाहर नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एक व्यापारी को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा से 1 करोड़ रुपए की रंगदारी देने के लिए धमकी भरा फोन करवाने वाले हार्डकोर बदमाश आनंद शांडिल्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया हार्डकोर बदमाश आनंद शांडिल्य कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल गैंग (Gangster Anandpal Gang) का सक्रिय सदस्य रहा है.
पुलिस की गई पड़ताल में यह बात सामने आई है कि आनंद शांडिल्य अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद था. उसी दौरान वह आनंदपाल गैंग के गुर्गे सुभाष बराल और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में आया. जिस व्यापारी को 1 करोड़ रुपए की रंगदारी देने के लिए व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दी गई, वह पीड़ित व्यापारी आनंद शांडिल्य का जानकार है.
यह भी पढ़ें.REET परीक्षा का पेपर 18 लाख रुपए में देने के नाम पर ठगी, कोचिंग इंस्टिट्यूट का ट्यूटर साथी सहित गिरफ्तार
आनंद शांडिल्य ने पीड़ित व्यापारी की जानकारी आनंदपाल के गुर्गे सुभाष बराल के माध्यम से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा तक पहुंचाई. उसके बाद लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर संपत नेहरा ने व्हाट्सएप कॉल कर जवाहर नगर के व्यापारी से 1 करोड़ की रंगदारी देने और रंगदारी नहीं देने पर उसे शूटर से मरवाने की धमकी दी. इसके बाद पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर दिल्ली की मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे संपत नेहरा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाई. संपत से हुई पूछताछ के आधार पर तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया. जब दोनों बदमाशों से पूछताछ की गई. तब जाकर हार्डकोर बदमाश आनंद शांडिल्य का नाम सामने आया.