राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में लागू हो सकते हैं ये फैसले : राजस्थान में धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, जिम, पार्क और शॉपिंग मॉल 6 जनवरी से हो सकते हैं बंद, सीएम की मीटिंग के बाद लागू हो सकते हैं ये फैसले - Covid Control Room Rajasthan

राजस्थान में कोरोना के मामले (Corona cases increase in rajasthan) लगातार बढ़ रहे हैं. सीएम की अध्यता में डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर बैठक (Crisis Management Group Meeting) हुई. इसमें दुकानों को रात 8 बजे बंद करने, कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं और उच्च शिक्षण संस्थान 50 फीसदी क्षमता के साथ चालू रखने जैसे कई अहम सुझाव (Rajasthan corona guidelines) दिये गए.

Rajasthan Secretariat
Rajasthan Secretariat

By

Published : Jan 5, 2022, 7:35 PM IST

जयपुर.राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों (Corona cases increase in rajasthan) को देखते हुए राज्य सरकार की अहम बैठक (Crisis Management Group Meeting) की बैठक आज बुधवार को हुई. इसमें दुकानों को रात 8 बजे बंद करने, कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं और उच्च शिक्षण संस्थान 50 फीसदी क्षमता के साथ चालू रखने जैसे कई अहम फैसले (Rajasthan corona guidelines) लिये जा सकते हैं

6 जनवरी से बढ़ सकती हैं सख्तीयां

बैठक के अनुसार, 6 जनवरी से आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने 8 बजे तक खुली रह सकती है. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रखने का फैसला लिया जा सकता है. कक्षा 9-12 और कॉलेजों में 50 फीसदी उपस्थिति, ऑनलाइन कक्षाओं को प्राथमिकता देने, जबकि पहली से आठवीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन ही चलाने. कोचिंग कक्षाओं को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का फैसला लिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें - सचिवालय में कोरोना विस्फोट, 3 दिन में 13 से अधिक कर्मचारी संक्रमित... कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव में ओमीक्रोन के लक्षण

इन पर लग सकती है रोक

सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ ही खोलने का फैसला हो सकता है. इसके अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति का कार्यालय में प्रवेश वर्जित करने, सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए अगले आदेश तक बंद करने, सिनेमा हॉल, जिम, पार्क, क्लब, स्टेडियम और स्वीमिंग पूल पूरी तरह से बंद रखने, रेस्टोरेंट और ढाबे भी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खोलने, शादी-विवाह में अधिकतम 50 लोग और अंतिम संस्कार में 20 लोग की सीमा तय करने, सभी राजनीतिक, सामुदायिक, सांस्कृतिक आदि सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति की समय सीमा लागू हो सकती है.

यह भी पढ़ें - सरकार ने बैठक में लिये अहम फैसले...कोरोना के मद्देनजर नई गाइडलाइन जल्द जारी कर सकता है गृह विभाग

राज्य स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम गठित

प्रदेश में राज्य स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम (Covid Control Room Rajasthan) स्थापित किया गया है. इसमें आईपीएस-आरएएस, आरपीएस अधिकारी तैनात होंगे. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे 4 शिफ्ट में चलेगा और हर शिफ्ट में आईपीएस अधिकारी प्रभारी होगा. स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के प्रथम तल पर यह कंट्रोल रूम होगा स्थापित. राज्य स्तरीय हेल्प लाइन 181 पर होगा शिकायतों का निस्तारण. अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करना और अस्पतालों में कोविड बेड की उपलब्धता सहित अन्य कार्य यह कंट्रोल रूम करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details