राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

साथी की गिरफ्तारी से नाराज अपराधियों ने बोला गांव पर हमला, पुलिस की वर्दी में आए थे बदमाश - गिरिडीह में अपराधियों ने ग्रामीणों से की मारपीट

गिरिडीह के तिसरी में अपराधियों ने एक गांव में हमला बोलकर ग्रामीणों की पिटाई की है. बता दें कि अपराधी एक व्यक्ति का अपहरण करने पहुंचे थे, लेकिन दरवाजा नहीं खोलने पर वो बाल-बाल बच गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Criminals beat villagers in giridih, crime news of giridih
साथी की गिरफ्तारी से नाराज अपराधियों ने बोला गांव पर हमला

By

Published : Jul 1, 2020, 11:43 PM IST

जमुआ, गिरिडीह/जयपुर.तिसरी थाना क्षेत्र के चर्चित खटपोंक गांव के अंकित अपहरण कांड के मास्टरमाइंड विकास यादव की गिरफ्तारी के बाद बौखलाए उनके सहयोगी अपराधियों ने इस बार अंकित के चाचा सुबोध बर्णवाल को अगवा करने का प्रयास किया. हालांकि, घर का दरवाजा नहीं खोलने के कारण सुबोध और उनके परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए.

साथी की गिरफ्तारी से नाराज अपराधियों ने बोला गांव पर हमला

अपराधियों ने की मारपीट

अपहरण की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने गांव के ही लखन बर्णवाल को जबरन उठाकर सुबोध को उठाने के लिए साथ ले गए थे. इस दौरान अपराधियों ने गांव के तीन लोगों को पिटाई भी की और चार लोगों से मोबाइल छिनने के बाद एक व्यक्ति को मोबाइल वापस दे दिया गया. वहीं, छीने गए तीन मोबाइल अपराधी साथ ले गए. घटना की सूचना मिलते ही बुधवार को खोरीमहुआ के एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह, एसआई साधन कुमार, रोशन सिंह, जिंदर उरांव दल बल के साथ खटपोंक गांव पहुंचे.

ये भी पढ़ें-कोडरमा: भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, 2 गिरफ्तार

पुलिस की वर्दी में थे अपराधी

घटना के संबंध में बताया गया कि मंगलवार देर रात को पांच हथियारबंद अपराधियों ने घर के बाहर सो रहे लखन बर्णवाल को जबरन उठाया और दुकान से निमकी और बिस्किट खाने के लिए लिया. इसके बाद सुबोध बर्णवाल के घर बंदूक की नोंक में लेकर सुबोध के घर का दरवाजा खुलवाने को कहा. सुबोध ने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद उन्होंने गांव के ही तीन लोगों से मारपीट की. भुक्तभोगी अनिल बर्णवाल ने पुलिस को बताया कि मारपीट के दौरान उन्होंने बंदूक तान रखा था. दो अपराधी पुलिस की वर्दी और तीन साधारण लिबास में थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details