राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कुख्यात अपराधी कमल जादौन चढ़ा जयपुर पुलिस के हत्थे - jaipur crime news

जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश कमल सिंह जादौन को आख़िरकार गिरफ्तार कर लिया.आरोपी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा भी बरामद किया है. जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा था की बदमाश किसी बड़ी वारदात कि फ़िराक़ में था और पुलिस ने समय रहते उसे धर दबोचा.

criminal Kamal Jadoun arrested

By

Published : Aug 8, 2019, 2:10 AM IST

जयपुर. जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश कमल सिंह जादौन को आख़िरकार गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है.

अपराधी कमल जादौन गिरफ्तार

दरअसल पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि फायर सर्किल सीतापुरा के पास बदमाश कमल सिंह आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस द्वारा स्पेशल टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. ऐसे में पुलिस ने घेराबंदी कर शातिर को गिरफ़्तार कर लिया.

आरोपी के खिलाफ जयपुर के सांगानेर और सांगानेर सदर इलाके में फायरिंग, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास सहित अन्य मामले दर्ज है. वहीं आरोपी सीकर के थोई में मर्डर के मामले में वांटेड चल रहा था.

पढ़ें:दौसा जेल में कैदी ने की आत्महत्या, पॉक्सो एक्ट में था बंदी

आरोपी सवाई माधोपुर का रहने वाला है और हाल में जयपुर के प्रताप नगर इलाके में रहकर फरारी काट रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है. जिसमें कई बड़े ख़ुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details