राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेलवे में नौकरी के नाम पर 7 लाख की ठगी करने वाला ठग उज्जैन से गिरफ्तार - Fraud accused arrested

ईस्टर्न रेलवे में नौकरी दिलावने के नाम पर 7 लाख की ठगी कर 5 साल से फरार आरोपी को क्रिमिनल इंटेलिजेंस सेल यूनिट ने मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित है.

Criminal Intelligence Cell, rewarded crook arrested
क्रिमिनल इंटेलिजेंस सेल की यूनिट ने ठग को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 2, 2020, 4:23 PM IST

जयपुर.पुलिस मुख्यालय की क्रिमिनल इंटेलिजेंस सेल यूनिट ने मध्य प्रदेश के उज्जैन से पिछले 5 वर्षों से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. क्रिमिनल इंटेलिजेंस सेल यूनिट की ओर से उज्जैन से राकेश शर्मा को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने ईस्टर्न रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर एक व्यक्ति से 7 लाख रुपए की ठगी की और फिर उसे फर्जी नियुक्ति पत्र देकर फरार हो गया.

क्रिमिनल इंटेलिजेंस सेल की यूनिट ने ठग को किया गिरफ्तार

पीड़ित व्यक्ति ने धौलपुर में ठगी का प्रकरण दर्ज कराया. लेकिन पुलिस आरोपी को पिछले 5 वर्षों से नहीं ढूंढ पाई. जिस पर यह केस पुलिस मुख्यालय की क्रिमिनल इंटेलिजेंस सेल को सौंप दिया गया. मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किए गए शातिर ठग राकेश शर्मा ने वर्ष 2012 में धौलपुर के रहने वाले एक व्यक्ति को रेलवे में अधिकारियों से अच्छे संपर्क होने के चलते ईस्टर्न रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा दिया.

ठगी करने वाला आरोपी

पढ़ें-राजस्थान पुलिस विभाग के 44 RPS अधिकारियों के तबादले, तबादला सूची जारी

कोलकाता में नौकरी लगाने का झांसा देकर आरोपी अपने साथ पीड़ित व्यक्ति को कोलकाता ले गया. जहां ले जाकर रेलवे हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया और ईस्टर्न रेलवे में टीसी के पद का फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया. जब पीड़ित के घर पर ड्यूटी का कॉल लेटर नहीं आया, तो उसने ईस्टर्न रेलवे कार्यालय में संपर्क किया. जिसके बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला.

पीड़ित ने धौलपुर थाने में ठगी का प्रकरण दर्ज कराया. लेकिन पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई. जिस पर धौलपुर एसपी ने आरोपी राकेश शर्मा पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया. 5 वर्षों तक जब पुलिस आरोपी को नहीं ढूंढ पाई, तो यह प्रकरण पुलिस मुख्यालय की क्रिमिनल इंटेलिजेंस सेल को ट्रांसफर किया गया. सेल के प्रभारी जितेंद्र गंगवानी को आरोपी के उज्जैन में होने की सूचना मिली. जिस पर टीम ने उज्जैन में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details