राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में बेलगाम अपराध: बढ़ रही सरेराह मारपीट कर लूट की वारदातें, 6 वारदातें आई सामने

आपराधिक तत्वों ने राजधानी जयपुर को निशाना बनाया हुआ है. जयपुर में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही है और आमजन को अपनी सुरक्षा का डर अब सताने लगा है. एक ही दिन में शहर के अलग-अलग स्थानों पर लूट की कई वारदातें सामने आ रही है.

Crime in jaipur, जयपुर में लूट की वारदातें
rajasthan police

By

Published : Nov 6, 2021, 12:17 PM IST

जयपुर.राजधानी (Jaipur) में इन दिनों सरेराह लोगों से मारपीट कर मोबाइल व नकदी लूटकर ले जाने की वारदातों में इजाफा हो रहा है. राजधानी के अलग-अलग थाना इलाकों में प्रतिदिन मारपीट कर सामान लूट कर ले जाने की वारदातें घटित हो रही है. भट्टाबस्ती, जयसिंहपुरा खोर, झोटवाड़ा, करधनी, खोनागोरियां और जवाहर सर्किल थाना इलाके में सरेराह हमला कर समान लूटने की 6 नई वारदात सामने आई है.

पहला मामला

भट्टाबस्ती थाने में फैजान ने मामला दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि देर रात अपने एक मित्र के घर से दावत में शामिल होने के बाद पीड़ित पैदल अपने घर जा रहा था. तभी असलम मोबाइल वाली गली से एक बुलेट बाइक और स्कूटी पर सवार होकर चार बदमाश वहां पहुंचे, जिन्होंने फैजान पर लोहे की रॉड से वार किया और उसके जेब से मोबाइल व नकदी लूट कर फरार हो गए. लहूलुहान अवस्था में फैजान अपने घर पहुंचा जिसे उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. उपचार के बाद पीड़ित ने पुलिस थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई.

यह भी पढ़ें -दिवाली पर हाड़ौती में हुई 3 करोड़ रुपए की रोशनी, 8 लाख यूनिट रोज बढ़ गई थी खपत

दूसरा मामला

जयसिंहपुरा खोर थाने में अजय कुमार सैनी ने मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह देर रात अपने एक दोस्त के साथ कार में सवार होकर घर लौट रहा था. तभी मानबाग के पास 6 से 7 बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रुकवाया. इसके बाद बदमाशों ने पीड़ित और उसके साथी के साथ मारपीट करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ की. इसके बाद बदमाश गाड़ी में रखी नकदी और पीड़ित व उसके साथी का पर्स लूटकर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई.

तीसरा मामला

झोटवाड़ा थाने में रमेश चंद्र ने मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था और जब वह लता सर्किल स्थित अपना बाजार पहुंचा. तभी 2 बदमाशों ने उन्हें बाइक रोकने का इशारा किया. जैसे ही पीड़ित ने बाइक रोकी दोनों बदमाशों ने पीड़ित व उसके बेटे के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और मोबाइल व पर्स लूटकर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस थाने पहुंचे शिकायत दर्ज करवाई.

यह भी पढ़ें -बाड़मेर शहर में बजाज शोरूम में लगी आग, दर्जनों बाइक सहित अन्य वाहन जलकर राख

चौथा मामला

दीपक सोनी ने करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित अपनी कार में सवार होकर घर लौट रहा था. तभी निवारू रोड स्थित भारत गैस गोदाम के पास एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए. जिन्होंने गाड़ी के आगे अपनी बाइक लगा दी और फिर लकड़ी व पत्थर से हमला कर गाड़ी के कांच फोड़ दिए. बदमाशों ने पीड़ित के सिर पर पत्थर से वार किया. जिसके चलते पीड़ित का सिर फट गया और बदमाश मोबाइल व नकदी लूटकर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित जैसे तैसे नजदीकी अस्पताल पहुंचा और उपचार कराने के बाद पुलिस थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई.

पांचवां मामला

खोनागोरियां थाने में अनिल मीणा ने मामला दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित देर रात आगरा रोड स्थित शर्मा ढाबे पर खाना खाने गया. जब पीड़ित खाना खाकर वापस लौट रहा था तभी एक बदमाश ने पीड़ित के साथ मारपीट कर सोने की चेन लूट ली और फरार हो गया. उसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई.

यह भी पढ़ें -भाई दूज : महाराजा सूरजमल ने मुस्लिम शासक से ब्राह्मण कन्या की इज्जत बचाकर निभाया था भाई का धर्म

छठा मामला

जवाहर सर्किल थाने में उमेश सारवान ने मामला दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित देर रात अपने घर लौट रहा था. तभी मालवीय नगर स्थित नंदपुरी के पास बदमाशों ने उसे रोककर मारपीट की. मारपीट करने के बाद बदमाश पीड़ित का मोबाइल और पर्स लूटकर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details