जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने पुलिस की वर्दी पहनकर वारदातें करने वाले गिरोह (Crimes by Wearing Police Uniform) का पर्दाफाश किया है. मानसरोवर इलाके में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी शेर सिंह, सुभाष गुर्जर और रितिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी शेर सिंह गुर्जर करौली में विष्णु गुर्जर हत्याकांड में वांछित चल रहा था. आरोपी शेर सिंह गुर्जर पर 1 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
पुलिस वर्दी पहन कर वारदात करने वाले गिरोह को दबोचा :डीसीपी क्राइम नारायण टोगस के मुताबिक मानसरोवर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए पुलिस की वर्दी पहन कर वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 3 बदमाशों को गिरफ्तार (Thugs Arrested In Jaipur) किया है. गिरफ्तार आरोपी शेर सिंह गुर्जर करौली का रहने वाला है, जो जयपुर शहर के मानसरोवर थाना इलाके में रहकर फरारी काट रहा था.