Crime in Rajasthan : प्रदेश में लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, हर तरह के अपराधों में हो रही बढ़ोतरी चिंता का विषय - राजस्थान में बढ़ रहे अपराध
प्रदेश में लगातार अपराध के मामले बढ़ते नजर आ रहे (crime graph increasing in Rajasthan) हैं. खुद पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि अपराधी बेलगाम होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस बढ़ते अपराधों पर नकेल लगाने में बेबस सी नजर आ रही है.
प्रदेश में लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, हर तरह के अपराधों में हो रही बढ़ोतरी चिंता का विषय
By
Published : Jun 27, 2022, 11:17 PM IST
जयपुर. अपराध के मामलों में अपने पड़ोसी राज्यों से सबसे सुरक्षित माने जाने वाला राजस्थान भी अब अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है. प्रदेश में लगातार अपराध के प्रकरणों में बढ़ोतरी हो रही है और कोई भी ऐसा अपराध नहीं है जिसमें कमी दर्ज की गई हो. लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ के सामने राजस्थान पुलिस भी बेबस नजर आ रही है. प्रदेश में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे (crime graph increasing in Rajasthan) हैं.
जहां एक ओर राजस्थान पुलिस के आला अधिकारी लगातार प्रदेश में क्राइम कंट्रोल का राग अलापते रहते हैं, तो वहीं दूसरी ओर उन्हीं के आंकड़े प्रदेश में अपराध की हकीकत की पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं. चाहे बात हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, अपहरण, दुष्कर्म, बलवा, नकबजनी, चोरी और अन्य आईपीसी ऑफेंसेस की करें, सब में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
वर्ष 2022 के शुरुआती 5 महीनों के अपराध के आंकड़ों पर यदि नजर डालें तो वर्ष 2021 की तुलना में हत्या के प्रकरणों में तकरीबन 12 प्रतिशत, हत्या के प्रयास के प्रकरणों में तकरीबन 28 प्रतिशत, डकैती के प्रकरणों में तकरीबन 3 प्रतिशत, लूट के प्रकरणों में तकरीबन 15 प्रतिशत, अपहरण के प्रकरणों में तकरीबन 22 प्रतिशत, दुष्कर्म के प्रकरणों में तकरीबन 20 प्रतिशत, बलवा के प्रकरणों में तकरीबन 5 प्रतिशत, नकबजनी के प्रकरणों में तकरीबन 18 प्रतिशत, चोरी के प्रकरणों में तकरीबन 22 प्रतिशत और आईसीसी के अन्य प्रकरणों में तकरीबन 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.