जयपुर. राजधानी की वेस्ट पुलिस ने पूरे प्रदेश के हाईवे, पेट्रोल पंपों, कार, ट्रक ड्राइवर से लूट की वारदातों का खुलासा करते हुए 13 आरोपियों को दबोचा है. आरोपी वैश्यावृति की आड़ में ट्रक ड्राइवरों से लूट की करीब 200 वारदातें कर चुके हैं. फाइनेंस एजेंट के साथ लूट की वारदात का भी खुलासा (Loot Case Busted in Rajasthan) पुलिस ने कर दिया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि जयपुर शहर में कई गैंग सक्रिय हैं. पिछले दिनों करीब 40 से अधिक लूट की वारदातें सामने आई थी. पुलिस ने वारदातों को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीमों का गठन किया. गैंग के लोग बड़े शातिराना तरीके से रात के समय हाइवे पर महिला को आगे करके ट्रक को रुकवा कर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. गैंग के सदस्य ट्रक ड्राइवर के साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.
पढ़ें :चाकसू में युवक की हत्या व जानलेवा हमले में फरार 2 बदमाश गिरफ्तार, 7 अन्य आरोपियों की तलाश जारी