जयपुर. राजधानी के आदर्श नगर थाना इलाके में आगरा से एक युवती को नौकरी लगाने का झांसा देकर जयपुर लाने और होटल में दुष्कर्म करने का (Girl Brought from Agra to Jaipur and Raped) सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में 35 वर्षीय पीड़िता ने आगरा निवासी अंकुश शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.
प्रकरण की जांच कर रहे आदर्श नगर थानाधिकारी विष्णु कुमार खत्री ने बताया कि पीड़िता की कुछ समय पहले अंकुर से मुलाकात हुई. जिसने जयपुर में उसकी अच्छी जान पहचान होने का हवाला देकर पीड़िता की जयपुर में नौकरी लगाने का झांसा दिया. इसके बाद आरोपी पीड़िता को 1 जून को अपने साथ आगरा से जयपुर लेकर पहुंचा और राजा पार्क स्थित होटल रमाडा में ठहरा. जहां पर आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी.