राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Crime In Jaipur: कहीं ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर लूटा तो कहीं महिला का मंगलसूत्र छीनकर भागे बदमाश - Jaipur Crime news In hindi

राजधानी जयपुर में अपराध बेलगाम (Crime In Jaipur) होता जा रहा है. शनिवार को लूट के दो मामले सामने आए, जहां बदमाशों ने एक चालक को बंधक बनाकर ट्रैक्टर, पर्स, मोबाइल व नकदी लूट लिए और बच्चों को स्कूल से लेकर घर लौट रही महिला का मंगलसूत्र तोड़कर फरार (Break Gold Mangalsutra From Neck) हो गए.

Crime In Jaipur
Crime In Jaipur

By

Published : Dec 4, 2021, 12:03 PM IST

जयपुर.राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में कार सवार पांच बदमाशों ने एक चालक को बंधक बनाकर ट्रैक्टर, पर्स, मोबाइल व नकदी लूट लिया. दरसूलिया निवासी पीड़ित विजय कुमार ने इस संबंध में पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करवाई है.

पीड़ित ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह हरमाड़ा स्थित एक कंपनी के स्टॉक यार्ड से एक ट्रैक्टर लेकर भांकरोटा के लिए रवाना हुआ. जैसे ही वह 200 फीट बाईपास के पास स्थित खिरनी फटक के नजदीक पहुंचा तभी एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट डिजायर कार उसके ट्रैक्टर के आगे आकर रुकी. जिसमें से 5 युवक बाहर निकले और ट्रैक्टर को कार से अड़ाने का बहाना कर पीड़ित को ट्रैक्टर से नीचे उतार मारपीट करने लगे. इसी दौरान एक बदमाश ट्रैक्टर को चलाकर वहां से ले गया.

यह भी पढ़ें -लिफ्ट देने का झांसा देकर बनाया बंधक, फिर मारपीट कर लूटा सामान

लूट के बाद चलती कार से गिरा कर हुए फरार

जब पीड़ित ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाश पीड़ित को अपनी कार में पटक कर उसे बंधक बनाकर दूदू की ओर ले गए. जहां बदमाशों ने चलती कार में मारपीट (Assault In Moving Car) करते हुए पीड़ित का मोबाइल, पर्स व नकदी लूट ली और चलती कार से पीड़ित को भोजपुरा के पास हाईवे किनारे पटक कर फरार हो गए. इसके बाद राहगीरों से मदद मांग कर पीड़ित जैसे-जैसे अपने घर पहुंचा और परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस थाने पहुंच लूट की शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 395 और 365 के तहत प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -बांसवाड़ा: बंदूक की नोंक पर लाखों का सोना-चांदी लूटा

बदमाशों ने बच्चों को स्कूल से लेकर घर लौट रही महिला का तोड़ा मंगलसूत्र

नाहरगढ़ थाना इलाके में बच्चों को स्कूल से लेकर कर लौट रही एक महिला का बाइक सवार बदमाशों ने सोने का मंगलसूत्र तोड़ लिया और फरार हो गए. मंगला मार्ग निवासी 35 वर्षीय सोनू सोनी ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि महिला अपने बेटे और बेटी को इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित स्कूल से लेकर पैदल घर की ओर जा रही थी. तभी नाहरगढ़ रोड पर पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर गले से सोने का मंगलसूत्र तोड़ (Break Gold Mangalsutra From Neck in jaipur) लिया.

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश तेजी से बाइक को भगाकर धोबी घाट की ओर ले गए और गलियों में ओझल हो गए. महिला और उसके दोनों बच्चों ने बाइक के पीछे दौड़ कर बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन दोनों बदमाश तेजी से फरार हो गए. दोनों बदमाशों ने काले रंग की जैकेट पहन रखी थी. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details