जयपुर. मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. पिछले एक माह में क्राइम ब्रांच टीम में 10 मामलों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 12 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया है.
इसके साथ ही सभी जिलों में स्थानीय पुलिस की ओर से भी मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. जिसकी मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय स्तर पर की जा रही है.
मादक पदार्थों के खिलाफ क्राइम ब्रांच की कार्रवाई एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच टीम की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. पिछले 1 सप्ताह में 10 प्रकरण दर्ज कर क्राइम ब्रांच टीम ने तकरीबन 15 बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें.होमगार्ड साहब 8वीं क्लास की फर्जी मार्कशीट लगाकर 21 साल तक नौकरी कर लिए, अब पकड़े गए
तस्करों के पास से बड़ी मात्रा में गांजा, डोडा, अफीम, चरस और अन्य मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं. इसके साथ ही टोंक, सवाई माधोपुर, धौलपुर, जयपुर शहर और अन्य जिलों में भी क्राइम ब्रांच टीम की ओर से तस्करों पर नकेल कसी गई है. इसके साथ ही विभिन्न जिला पुलिस की ओर से भी कार्रवाई की जा रही है. इन सभी मामलों की मॉनिटरिंग भी पुलिस मुख्यालय स्तर पर की जा रही है.