नई दिल्ली/ जयपुरःपैरोल लेकर फरार हुए एक सीरियल किलर को क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी देवेंद्र शर्मा पर 2002-04 के बीच दर्जन भर से ज्यादा ट्रक/टैक्सी चालक की हत्या का आरोप लगा था. देवेंद्र शर्मा पर 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने का आरोप है.
फरार होने के बाद गुपचुप तरीके से शादी कर आरोपी दिल्ली में छुपकर रह रहा था. उसकी गिरफ्तारी की जानकारी जयपुर पुलिस को दे दी गई है. जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल फरार चल रहे अपराधियों को लेकर काम कर रही थी. इस दौरान इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा को सूचना मिली कि हाइवे का एक सीरियल किलर दिल्ली में छुपा हुआ है.
अदालत से उसे सजा हो चुकी है. लेकिन वह पैरोल लेकर फरार हो गया. वह दिल्ली में अपनी पत्नी के साथ छुपकर रहता है. इस जानकारी पर नारकोटिक्स सेल के एसीपी जेएन झा की देखरेख में इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा, एसआई श्याम शरण और हवलदार अशोक नगर की टीम ने आरोपी देवेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि आरोपी डॉक्टर ने BMS की पढ़ाई की थी साथ ही अपना क्लिनिक भा चलाता था.
हत्या कर मगरमच्छ वाले नहर में फेंकते थे शव