राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur: मां के प्रेमी ने बच्ची के साथ की गंदी बात, पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट - Woman Sexually Harassed By Jaipur Hotel Owner

प्रदेश की राजधानी में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ यौन शोषण (Crime Against Women and Girl Child in Jaipur) के मामले लगातार रिपोर्ट हो रहे हैं. सबसे अहम बात इन प्रकरणों में अपनों के हाथों ही ज्यादती का शिकार पीड़ित हो रही हैं. रोजाना ऐसे 2 से 3 केस रजिस्टर हो रहे हैं. गुरुवार को भी जयपुर में ऐसे 2 प्रकरण दर्ज कराए गए.

Crime Against Girl Child in Jaipur
मां के प्रेमी ने बच्ची के साथ की गंदी बात

By

Published : Mar 25, 2022, 12:08 PM IST

जयपुर.राजधानी में दुष्कर्म और मासूम बच्चों के साथ अश्लील हरकत करने के प्रकरण थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को राजधानी के मानसरोवर थाने में दुष्कर्म का और करधनी थाने में मासूम के साथ अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज किया गया है. मानसरोवर थाने में 24 वर्षीय पीड़िता ने दिनेश नामक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. प्रकरण की जांच कर रही एसआई वंदना ने बताया कि पीड़िता 3 वर्ष पहले उदयपुर से काम की तलाश में जयपुर आई थी. यहां उसकी जान पहचान प्रिंस होटल संचालक (Woman Sexually Harassed By Jaipur Hotel Owner ) दिनेश से हुई. जिसने उसे नौकरी पर रख लिया. उसके बाद दिनेश ने पीड़िता को अपनी बातों में फंसा कर नजदीकियां बढ़ा ली और पहले से शादीशुदा होने के बावजूद भी पीड़िता से शादी करने की बात कहने लगा.

शादी का झांसा दे करता रहा शोषण: आरोपी ने पीड़िता को ये कहकर अपनी बातों में फंसाया कि उसकी पत्नी अक्सर पीहर में रहती है और वो अकेला है. उसने पीड़िता से शादी की मंशा जाहिर की. कहा वो अपनी पत्नी को छोड़कर उसके साथ बंधन में बंधना (Woman Trapped and Sexually Abused In Jaipur) चाहता है. इस तरह से पीड़िता को अपनी बातों में फंसा कर आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर 2 वर्ष पूर्व दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी लगातार शादी का झांसा देकर पीड़िता का दैहिक शोषण करता रहा. जब भी पीड़िता शादी के बारे में कहती तो आरोपी कोई ना कोई बहाना करके टाल देता. पिछले दिनों आरोपी ने पीड़िता से शादी करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई और गुरुवार देर रात मानसरोवर थाने पहुंच दिनेश के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

पढ़ें- Crime Against women in Rajasthan : नाबालिग छात्रा का अपहरण कर किया गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार

यहां मां के प्रेमी ने की मासूम से अश्लीलता: राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक 10 वर्षीय मासूम के साथ अश्लीलता का मामला दर्ज कराया गया है. आरोप बच्ची की मां के कथित प्रेमी पर है. इस संबंध में मासूम के पिता ने करधनी थाने में मनोज नामक व्यक्ति के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज (Case Filed Under pocso act) करवाया है. प्रकरण की जांच कर रहे थानाधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि मासूम की मां अपने पति और बेटी के पास न रहकर मनोज नामक व्यक्ति के साथ रहती है. गत दिनों पूर्व मासूम अपनी मां से मिलने उसके पास गई थी लेकिन घर पर मां मौजूद नहीं थी. इस दौरान घर पर मौजूद मासूम की मां के प्रेमी ने मासूम के साथ छेड़छाड़ की तो मासूम चिल्लाने लगी.

मासूम के चिल्लाने पर आरोपी घर से फरार हो गया. वहीं जब मासूम को लेने उसका पिता पहुंचा तब मासूम ने रोते हुए उसे आपबीती बताई. इसके बाद मासूम के पिता ने अपने स्तर पर अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन दोनों का कहीं भी कोई पता नहीं लग सका. इसके बाद मासूम के पिता ने गुरुवार देर रात करधनी थाने पहुंच मनोज के खिलाफ मासूम के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करने का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details