राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इस विश्वाविद्यालय में धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच...संस्कृत में की गई कमेंट्री - cricket commentary in Sanskrit

बिहार के दरभंगा में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने एक ऐसा क्रिकेट मैच खेला, जिसमें साल 2001 में आई फिल्म लगान जैसी तस्वीर दिखाई दी. दरअसल, मैच में शिक्षक और छात्र धोती-कुर्ता पहनकर मैदान में उतरे. साथ ही कमेंट्री भी संस्कृत में की गई. बताया जा रहा है कि ऐसा संस्कृत भाषा और अपनी संस्कृति को संरक्षित करने का संदेश देने के लिए किया गया.

cricket match in dhoti kurta, बिहार में अनोखा क्रिकेट मैच

By

Published : Sep 2, 2019, 9:21 AM IST

दरभंगा (बिहार).फिल्म लगान में दिखाए गए क्रिकेट मैच को शायद ही कोई भूला हो. मूवी में अंग्रेजों के खिलाफ हुए मैच में ग्रामीणों को खेलते हुए फिल्माया गया था. ठीक ऐसी ही तस्वीर बिहार के दरभंगा जिले में देखने को मिली. दरअसल, यहां के कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में शनिवार को खेले गए क्रिकेट मैच में सभी खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहनकर मैदान में उतरे.

बिहार के कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया क्रिकेट मैच

यहां छात्र एकादश और शिक्षक-पदाधिकारी एकादश के बीच 10-10 ओवर का मैच हुआ. जिसमें अधिकतर खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहन कर मैदान पर उतरे. संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा भी धोती कुर्ता पहन क्रिकेट ग्राउंड पहुंचे. उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय लिया. इसके बाद बल्ला हाथ में थाम एक बॉल खेलकर मैच का उद्घाटन किया. मैच की खास बात ये रही कि पूरे मैच की कमेंट्री संस्कृत में की गई. कमेंट्री सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान हो गए.

बिहार के कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया क्रिकेट मैच

पढ़ें: राजस्थान में भी बसे अवैध बांग्लादेशी, NRC खोल निकाला जाना चाहिए बाहर : भाजपा नेता देवनानी

संस्कृत में कमेंट्री कर रहे रणजीत मिश्रा ने बताया कि अपनी वेश-भूषा के साथ हमें अपनी संस्कृति को संरक्षित करते हुए समाज में रहना चाहिए. लगान फिल्म में धोती-कुर्ता पहन कर अंग्रेजों के विरुद्ध भारतीय लोगों ने क्रिकेट मैच खेला था और मैच जीता था. अपना लगान माफ करवाते हुए, उन्होंने अपने गांव की रक्षा की थी. इसी तरह हम लोगों ने भी धोती-कुर्ता पहनकर मैच खेला और संस्कृत में कमेंट्री की. हमारा उद्देश्य संस्कृत भाषा और अपनी संस्कृति की रक्षा करना है.

बिहार के कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में धोती कुर्ता मे क्रिकेट मैच खेलते शिक्षक और छात्र
वहीं, कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा ने बताया कि संस्कृत विश्वविद्यालय भारतीय संस्कृति, सभ्यता और संस्कृत भाषा के संवर्द्धन और संरक्षण के लिए काम करता आ रहा है. ऐसे में हम अपनी संस्कृति की रक्षा करना चाहते हैं और दुनिया को संदेश देना चाहते हैं. इसलिए यहां के छात्र-शिक्षक भारतीय वेश-भूषा और अपनी देवभाषा भाषा संस्कृत में कमेंट्री के बीच क्रिकेट खेल रहे हैं.
बिहार के कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में संस्कृत भाषा में क्रिकेट मैच की कमेंट्री

पढ़ें: राजस्थान में नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर आम आदमी को राहत की उम्मीद...परिवहन मंत्री खाचरियावास ने दिए संकेत

कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा ने कहा कि लोग समझते हैं कि संस्कृत बोली नहीं जा सकती. लेकिन यहां हम कमेंट्री के माध्यम से संस्कृत बोल कर दिखा रहे हैं. इससे लोगों को प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र के संदेश को हम भारतीय संस्कृति के माध्यम से प्रचारित कर रहे हैं. हमारी कई टीमें तैयार हो रही हैं. आने वाले दिनों में हम कई खेलों की अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताएं करवाएंगे.उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संदेश को हम भारतीय संस्कृति के माध्यम से प्रचारित कर रहे हैं. हमारी कई टीमें तैयार हो रही हैं. आने वाले दिनों में हम कई खेलों की अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताएं करवाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details