जयपुर.राजस्थान के जाने-माने रणजी खिलाड़ी शमशेर सिंह की स्मृति में रविवार को मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. यह मुकाबला आरसीए एकेडमी पर आयोजित किया गया. जहां राजस्थान कोल्ट्स और शमशेर सिंह इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान कोल्ट्स ने निर्धारित 15 ओवर में 122 रन बनाए. कोल्ट्स की ओर से शाकिब ने 31 रन की पारी खेली. शमशेर सिंह इलेवन की ओर से सलीम और भरते ने दो-दो विकेट लिए. वहीं मनीष शर्मा ने एक विकेट झटका. लक्ष्य का पीछा करने उतरी शमशेर सिंह इलेवन ने शानदार शुरुआत करते हुए मुकाबला अपने नाम किया.
बता दें कि शमशेर सिंह इलेवन ने मुकाबला 8 विकेट से जीता. टीम की ओर से पूर्व रणजी खिलाड़ी अंशु जैन ने शानदार बल्लेबाजी की, साथ ही अंशु जैन ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली. वहीं अभिजीत शर्मा ने 37 और मोहम्मद अकरम ने 24 रन बनाए.