राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

India vs New Zealand T20 match : मैच के क्रेज में क्रिकेट फैन्स भूले कोविड प्रोटोकॉल..स्टेडियम के अंदर-बाहर न मास्क, न दो गज की दूरी - #covid_protocol

जयपुर के एसएमएस स्टेडियम (jaipur sms stadium) में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला (guideline jaipur india new zealand cricket match) है. स्टेडियम के बाहर अमर जवान ज्योति के पास दर्शकों की भारी भीड़ थी. सड़क पर, फुटपाथ पर और एंट्री गेट के बाहर भीड़ नजर आई. मैच को लेकर लोगों में काफी क्रेज दिखाई दिया. लेकिन इस दौरान अधिकतर दर्शक कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना (flouting covid protocol) करते हुए नजर आए.

India vs New Zealand T20 match
India vs New Zealand T20 match

By

Published : Nov 17, 2021, 6:20 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 6:32 PM IST

जयपुर.राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज तकरीबन 8 साल के लंबे इंतजार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है. कुछ देर बाद इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में एक दूसरे के सामने होंगी. लेकिन स्टेडियम में एंट्री के दौरान दर्शक कोविड प्रोटोकॉल तोड़ते नजर आए.

दर्शकों में भारत और न्यूजीलैंड के बीच में होने वाले T20 अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है. शाम 4 बजे से दर्शकों के लिए स्टेडियम में एंट्री शुरू हुई थी. एंट्री के वक्त आरटीपीसीआर या फिर कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिकिकेट के बिना ही दर्शकों को अंदर जाने दिया गया.

कहीं कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन, कहीं जाम के हालात

स्टेडियम के सभी गेटों पर एंट्री के लिए दर्शकों की भारी भीड़ है. अमर जवान ज्योति के पास जनपद पर भीड़ के चलते ट्रैफिक की रफ्तार भी सुस्त हो गई है. वाहन रेंग-रेंगकर चलते हुए नजर आ रहे हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अमर जवान ज्योति के पास दर्शकों की भारी भीड़ थी. सड़क पर, फुटपाथ पर और एंट्री गेट के बाहर भीड़ नजर आई. मैच को लेकर लोगों में काफी क्रेज दिखाई दिया. लेकिन इस दौरान अधिकतर दर्शक कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करते हुए नजर आए.

ोेु

पढ़ें- India vs New Zealand T-20 मुकाबला : एसएमएस स्टेडियम में नहीं हो रही कोविड गाइडलाइन की पालना, बिना RT-PCR, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के पहुंच रहे दर्शक

मैच देखने आने वाले कई दर्शकों ने ने मास्क लगा रखा था और न ही वहां मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें रोक रहे थे. एक ओर राजधानी में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दर्शकों का इस तरह से लापरवाही बरतना काफी घातक सिद्ध हो सकता है.

अमरूदों का बाग इलाके में वाहन पार्क करने के बाद दर्शक जनपथ को क्रॉस कर स्टेडियम के एंट्री गेट की तरफ बढ़ रहे हैं. जिसके चलते जनपथ पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. हालांकि यातायात के सुगम संचालन के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, लेकिन भारी भीड़ के चलते उनकी एक भी नहीं चल रही है.

Last Updated : Nov 17, 2021, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details