जयपुर.राजधानी के शहरी इलाकों में नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाई है. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने खासाकोठी पुलिया के नीचे क्रेन हाउस की शुरुआत की है. डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने जयपुर नगर निगम, शहर यातायात पुलिस और निजी सहयोग से तैयार किए गए क्रेन हाउस का अनावरण किया.
डीसीपी ट्रैफिक जयपुर आदर्श सिद्धू ने बताया कि शहर में जाम और अव्यवस्थित यातायात को यातायात पुलिस नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई कर उन्हें क्रेन या ट्रक की सहायता से आस-पास के इलाकों में खड़े कर नियमानुसार जुर्माना वसूलती है. लेकिन खासाकोठी और आसपास के इलाके में अब तक क्रेन हाउस की सुविधा नहीं होने से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब क्रेन हाउस तैयार होने से काफी हद तक कार्य सुगम होगा.