राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: खासाकोठी पुलिया से क्रेन हाउस की शुरुआत, डीसीपी ट्रैफिक ने किया अनावरण - Traffic Police News Jaipur

जयपुर पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई के लिए क्रेन हाउस की शुरुआत की है. इसके लिए डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने जयपुर नगर निगम, शहर यातायात पुलिस और निजी सहयोग से तैयार किए गए क्रेन हाउस का अनावरण किया.

Traffic Police News Jaipur
खासाकोठी पुलिया से क्रेन हाउस की शुरुआत

By

Published : Sep 9, 2020, 10:35 PM IST

जयपुर.राजधानी के शहरी इलाकों में नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाई है. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने खासाकोठी पुलिया के नीचे क्रेन हाउस की शुरुआत की है. डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने जयपुर नगर निगम, शहर यातायात पुलिस और निजी सहयोग से तैयार किए गए क्रेन हाउस का अनावरण किया.

खासाकोठी पुलिया से क्रेन हाउस की शुरुआत

डीसीपी ट्रैफिक जयपुर आदर्श सिद्धू ने बताया कि शहर में जाम और अव्यवस्थित यातायात को यातायात पुलिस नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई कर उन्हें क्रेन या ट्रक की सहायता से आस-पास के इलाकों में खड़े कर नियमानुसार जुर्माना वसूलती है. लेकिन खासाकोठी और आसपास के इलाके में अब तक क्रेन हाउस की सुविधा नहीं होने से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब क्रेन हाउस तैयार होने से काफी हद तक कार्य सुगम होगा.

पढ़ें-द्वितीय श्रेणी शिक्षक के पद पर चयनित अध्यापक का नियुक्ति पत्र निरस्त ना करें: HC

आमतौर पर खासाकोठी पुलिया पर भारी जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. क्योंकि यह मुख्य सड़क कलेक्ट्रेट और पुलिस कमिश्नरेट होते हुए ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय तक को जोड़ती है. लेकिन अब क्रेन हाउस बनने से यह समस्या कम होगी. जहां कार्रवाई कर लाए गए वाहनों को सुरक्षित तरीके से खड़ा किया जा सकेगा. वही जल्द ही शहर के अन्य इलाकों में भी ऐसे स्थानों को चिन्हित कर क्रेन हाउस तैयार किए करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details