जयपुर. बीसलपुर योजना से वंचित जयपुर के बड़े इलाके पृथ्वीराज नगर में पेयजल सप्लाई की योजना पर घटिया निर्माण का साया मंडराने लगा है. निरीक्षण के दौरान पेयजल सप्लाई के लिए बनने वाली तीन टंकियों के फाउंडेशन में क्रैक सामने आए हैं. क्रैक सामने आने के बाद विभाग ने तीनों टंकियों का निर्माण कार्य रोक दिया है और फर्म को नोटिस जारी किया है.
पृथ्वीराज नगर पेयजल योजना में 19 टंकियों का निर्माण किया जाना है. पृथ्वीराज नगर के रजनी विहार, विजय नगर और विधि विहार में टंकियों का निर्माण किया जा रहा है. जब पीएचईडी के उच्च अधिकारियों ने इन टंकियों का निरीक्षण किया तो इनके फाउंडेशन में क्रैक सामने आए. इसके बाद उच्च अधिकारियों ने काम को रोकने का निर्देश दिया और फर्म को नोटिस जारी किया है. पीएचईडी विभाग की जांच में भी सैंपल फेल हो गए.
यह भी पढ़ें.SPECIAL : बीसलपुर बांध से होती है जयपुर में पेयजल व्यवस्था...शुद्धता के कई चरणों से गुजरता है पानी
प्रोजेक्ट विंग के अधीक्षण अभियंता शुभांशु दीक्षित ने अधिकारियों के साथ टंकियों का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उन्हें टंकियों के फाउंडेशन में क्रैक मिले. इन टंकियों के निर्माण पर अब तक करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च हो चुका है. अब ठेकेदार को अपने खर्चे पर ही फिर से ही टंकियों के लिए नया फाउंडेशन बनवाना होगा. शुभांशु दीक्षित ने कहा कि पृथ्वीराज नगर योजना की लागत 563 करोड़ रुपये हैं और इस योजना में 19 टंकियों का निर्माण किया जाना है. फर्म की ओर से 6 से 7 टंकियों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.