राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः रिद्धि सिद्धि नगर के सड़क में आई दरार...जानें मामला - जयपुर में सड़क जमीन से उपर उठी

जयपुर के रिद्धि सिद्धि नगर के सड़क में अचानक दरार आ गई और देखते ही देखते सड़क जमीन से ऊपर उठ गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Road rises above ground in Jaipur, जयपुर में सड़क जमीन से उपर उठी
रिद्धि सिद्धि नगर के सड़क में आई दरार

By

Published : May 31, 2021, 9:55 AM IST

जयपुर. शहर के हरमाड़ा इलाके के बैनाड़ के रिद्धि सिद्धि नगर में सड़क में दरारें आने से हड़कंप मच गया. सड़क जमीन से ऊपर उठ गई. आसपास के इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं आसपास के लोग एकत्र हो गए.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सड़क पर एक तरफ सीवरेज लाइन है, तो दूसरी तरफ गैस लाइन जमीन में दबी हुई है. गैस लाइन में लीकेज होने की बात सामने आई है. फिलहाल सिविल डिफेंस की टीम और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची है.

पढ़ें-पुरातत्व विभाग की प्राचीन बुर्ज पर कब्जा करने का प्रयास, कर्मचारियों पर फेंके गए पत्थर, सीमा विवाद में उलझी दो थानों की पुलिस

इधर हरमाड़ा, विश्वकर्मा, मुरलीपुरा, पुलिस थानों का जाब्ता भी मौके पर मौजूद है. सावधानी के तौर पर कॉलोनी में रहने वाले मकानों को खाली करवा दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि सड़क में दरारे कैसे आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details