राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में 46 साल बाद माकपा विधायकों ने डाले राज्यसभा चुनाव के लिए वोट - विधायक बलवान पूनिया

राजस्थान राज्यसभा चुनाव में इस बार मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर विधायक बलवान पूनिया ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में अपना वोट डाला. दरअसल साल 1974 के बाद राजस्थान में माकपा के विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में कभी वोट नहीं डाले है.

राजस्थान राज्यसभा चुनाव,  माकपा विधायकों का वोट,  jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  Rajasthan Rajya Sabha election, माकपा विधायक बलवान पूनिया
बलवान पूनिया ने डाला वोट

By

Published : Jun 19, 2020, 2:12 PM IST

जयपुर.राजस्थान की 3 सीटों पर हुए राज्यसभा के चुनाव में इस बार एक और रिकॉर्ड टूटा है, यह रिकॉर्ड है मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायकों द्वारा वोट डालने का. दरअसल साल 1974 के बाद राजस्थान में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में कभी वोट डाले ही नहीं है, उसके पीछे एक बड़ा कारण था कि इन चुनावों में राजस्थान से कभी भी माकपा का कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा नहीं गया. लिहाजा पार्टी से जुड़े विधायकों ने भी चुनाव में हिस्सा नहीं लिया.

माकपा विधायक ने डाला राज्यसभा चुनाव में वोट

माकपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर विधायक बलवान पूनिया ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में अपना वोट डाला. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बलवान पूनिया ने कहा कि केवल बयानों के जरिए ही जीत हासिल नहीं की जा सकती है. पूनिया ने बताया कि उन्होंने भाजपा के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट डाला है.

पढ़ें-राज्यसभा चुनाव जीतकर राहुल गांधी को देंगे जन्मदिन का तोहफाः कांग्रेस विधायक

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उनकी पार्टी के विधायकों को सरकार की ओर से कोई प्रलोभन भी नहीं मिला. साथ ही जहां तक विकास कार्यों की बात है तो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी गरीब, किसान और मजदूरों के हित में लगातार अपनी आवाज बुलंद करती आई है. उनके अनुसार मौजूदा सरकार ने भी माकपा के आंदोलन के बाद कई मांगे पूरी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details