राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा में 1 अगस्त को होगी सीपीए की कॉन्फ्रेंस, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे शुभारंभ

राजस्थान विधानसभा में 1 अगस्त को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ राजस्थान शाखा की कॉन्फ्रेंस रखी गई है. जिसका शुभारंभ पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी करेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में विश्व में लोकतंत्र व्यवस्था में भारत का योगदान विषय पर चर्चा होगी. केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत कॉन्फ्रेंस के समापन सत्र को संबोधित करेंगे.

विधानसभा में 1 अगस्त को होगी सीपीए की कॉन्फ्रेंस

By

Published : Jul 21, 2019, 7:10 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा प्रांगण में होने वाली राष्ट्रमंडल संसदीय संघ राजस्थान शाखा की कॉन्फ्रेंस में विश्व में लोकतंत्र व्यवस्था में भारत का योगदान विषय पर चर्चा होगी. विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के अनुसार इस कॉन्फ्रेंस में मौजूदा विधायकों के साथ ही पूर्व विधायक और बुद्धिजीवी लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. जोशी ने बताया कि पार्लियामेंट्री डेमोक्रेसी में वोटिंग पैटर्न और वर्तमान ट्रेंड पर भी चर्चा होगी.

विधानसभा में 1 अगस्त को होगी सीपीए की कॉन्फ्रेंस, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे शुभारंभ

गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के कार्यकाल में मौजूदा बजट सत्र में ही विधायकों की प्रबोधन कार्यशाला हो चुकी है. जिसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हुए थे और अब बजट सत्र के अंत में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की कॉन्फ्रेंस की जा रही है. इसका शुभारंभ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे. वहीं समापन सत्र को केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details