जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को कई रंग देखने को मिले. सबसे रोचक था जब नेता प्रतिपक्ष का भाषण चल रहा था तो सदन में अयोध्या मंदिर को लेकर बहस हो गई. इस दौरान भाजपा के विधायकों ने जमकर जय श्री राम के नारे लगाए, तो उस समय सभापति के तौर पर आसन पर बैठे महेन्द्र जीत मालवीय की जगह स्पीकर सीपी जोशी अपनी चेयर पर आए और मामला संभालते हुए उन्होंने सदन में शांति बनाने की अपील की.
वहीं, इसके बाद जब संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल खड़े होकर कुछ बोलने लगे तो जोशी ने धारीवाल को बोलने से रोका. जब धारीवाल नहीं माने तो स्पीकर सीपी जोशी धारीवाल पर नाराज हो गए और संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल को कहा कि जब आप ही नियम कायदों की बात नही करेंगे तो फिर विधानसभा में नियम कायदों का पालन कौन करेगा. इस दौरान जोशी और धारीवाल में बहस हुई, लेकिन जोशी ने साफ तौर पर धारीवाल का नाम लेकर विधानसभा में पुकारा.