राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पीकर सीपी जोशी ने धारीवाल को लगाई फटकार, गहलोत से कहा- अपने मंत्रियों को समझा लो - Shanti Dhariwal stopped speaking

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को कई रंग देखने को मिले. इस दौरान सदन में जय श्री राम के नारे और हंगामे के बीच स्पीकर सीपी जोशी ने संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल को बोलने से रोका और कहा कि संसदीय कार्यमंत्री होकर संसदीय कार्य में कैसे विघ्न डाल सकते हैं. साथ ही स्पीकर ने मुख्यमंत्री को कहा कि आप अपने मंत्रियों को समझाए, मैं इस तरह की बात बर्दाश्त नहीं करूंगा.

राजस्थान विधानसभा, Rajasthan Legislative Assembly
राजस्थान विधानसभा में देखने को मिला कई रंग

By

Published : Nov 30, 2019, 12:02 AM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को कई रंग देखने को मिले. सबसे रोचक था जब नेता प्रतिपक्ष का भाषण चल रहा था तो सदन में अयोध्या मंदिर को लेकर बहस हो गई. इस दौरान भाजपा के विधायकों ने जमकर जय श्री राम के नारे लगाए, तो उस समय सभापति के तौर पर आसन पर बैठे महेन्द्र जीत मालवीय की जगह स्पीकर सीपी जोशी अपनी चेयर पर आए और मामला संभालते हुए उन्होंने सदन में शांति बनाने की अपील की.

राजस्थान विधानसभा में देखने को मिला कई रंग

वहीं, इसके बाद जब संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल खड़े होकर कुछ बोलने लगे तो जोशी ने धारीवाल को बोलने से रोका. जब धारीवाल नहीं माने तो स्पीकर सीपी जोशी धारीवाल पर नाराज हो गए और संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल को कहा कि जब आप ही नियम कायदों की बात नही करेंगे तो फिर विधानसभा में नियम कायदों का पालन कौन करेगा. इस दौरान जोशी और धारीवाल में बहस हुई, लेकिन जोशी ने साफ तौर पर धारीवाल का नाम लेकर विधानसभा में पुकारा.

पढ़ें- मोदी है तो मुमकिन है इस 'मुमकिन' शब्द से मैं चिंतित हूं: मुख्यमंत्री गहलोत

उधर, इसके बाद धारीवाल बैठ तो गए लेकिन जब नेता प्रतिपक्ष का भाषण समाप्त हुआ तो उन्होंने अपनी बात रखनी चाही. लेकिन तब भी स्पीकर सीपी जोशी ने उन्हें नहीं बोलने दिया. इस दौरान स्पीकर इतने नाराज हो गए कि उन्होंने मुख्यमंत्री को कहा कि आप अपने मंत्रियों को समझाए, मैं इस तरह की बात बर्दाश्त नहीं करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details