राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RCA चुनाव को लेकर सीपी जोशी ने जारी की नई तारीख, डूडी गुट ने बताया अवैधानिक - CP Joshi releases new date for RCA election

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में चुनाव को लेकर गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में अब सीपी जोशी गुट की ओर से नई चुनावी तारीख जारी कर दी गई है. जिसे लेकर रामेश्वर डूडी गुट का कहना है कि इस तरह से चुनावी कार्यक्रम जारी करना अवैधानिक है.

जयपुर की खबर, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की खबर, Joshi releases new date for RCA election, Dudi faction it illegal

By

Published : Sep 27, 2019, 9:03 AM IST

जयपुर.राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में सीपी जोशी ने नया चुनावी कार्यक्रम घोषित किया है. हालांकि इस चुनावी कार्यक्रम को चुनाव अधिकारी की मंजूरी नहीं मिली है. यह कार्यक्रम आरसीए कार्यालय से जारी किया गया है, जिसके अनुसार 4 अक्टूबर को आरसीए के चुनाव प्रस्तावित होने है.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में चुनाव को लेकर गतिरोध जारी

चुनावी कार्यक्रम के तहत 27 और 28 सितंबर को वोटर लिस्ट पर आपत्तियां दर्ज की जाएंगी. तो वहीं 29 सितंबर को दर्ज आपत्तियों पर सुनवाई की जाएग और 30 सितंबर को अंतिम वोटर लिस्ट जारी की जाएगी. इसके अलावा 1 अक्टूबर से नामांकन भरे जाएंगे और 2 अक्टूबर को नामांकन की स्क्रूटनी होगी. इसके बाद 2 अक्टूबर को कैंडिडेट की लिस्ट जारी होगी और 3 अक्टूबर को 11 बजे से 5 बजे तक नामांकन वापसी का अंतिम दिन होगा.

पढ़ें:70 साल की उम्र में बने यूनिवर्सिटी टॉपर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे सम्मानित

इसके बाद शाम 6 बजे फाइनल कैंडिडेट लिस्ट जारी की जाएगी और 4 अक्टूबर को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक मतदान होगा. साथ ही चुनाव परिणाम भी घोषित किए जाएंगे. दरअसल, आरसीए चुनाव को लेकर शुक्रवार को ही नया चुनाव अधिकारी घोषित किया गया था, जिसके तहत मणिपुर के पूर्व मुख्य सचिव रजनी रंजन रश्मि को चुनाव अधिकारी बीसीसीआई की ओर से बनाया गया है.

डूडी गुट ने इसे असंवैधानिक ठहराया है

बता दें कि सीपी जोशी गुट की ओर से जारी किए गए इस चुनावी कार्यक्रम को रामेश्वर डूडी गुट की ओर से अवैध बताया गया है. मामले को लेकर आरसीए सचिव आरएस नान्दू ने कहा कि सीपी जोशी क्रिकेट और आरसीए को गुमराह कर रहे हैं और बौखलाहट में अपने स्तर पर चुनावी कार्यक्रम जारी किया गया है जिसे चुनाव अधिकारी द्वारा मंजूरी नहीं मिली है. ऐसे में यह चुनावी कार्यक्रम मान्य नहीं होगा. ऐसे में अब पूरी निगाह नए चुनाव अधिकारी पर टिकी हुई है और नए चुनाव अधिकारी क्या इस चुनावी कार्यक्रम को मान्यता देते हैं यह देखने वाली बात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details