राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दल-बदल लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं, टेन शेड्यूल को रिव्यू करने की जरूरत: सीपी जोशी - पीठासीन अधिकारी सम्मेलन देहरादून

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने देहरादून में देश के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों के 79वें सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने दल-बदल कानून में बदलाव की जरूरत पर जोर दिया.

rajasthan assembly speaker cp joshi, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी
विधायी निकायों के 79वें सम्मेलन में सीपी जोशी

By

Published : Dec 19, 2019, 7:48 AM IST

देहरादून/जयपुर. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में देश के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों के 79वें सम्मेलन में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी हिस्सा लिया. सम्मेलन में उन्होंने भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा, कि दल-बदल लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

विधायी निकायों के 79वें सम्मेलन में सीपी जोशी

स्पीकर जोशी के मुताबिक दल-बदल को देखते हुए इस पर अंकुश के मद्देनजर संविधान की 10वीं अनुसूची में अध्यक्ष को शक्ति दी गई. इस बीच देश में अलग-अलग राज्यों में अध्यक्षों ने अलग-अलग निर्णय दिए. बाद में सदस्यों का त्यागपत्र दिलवाकर इसका तोड़ निकाल दिया गया. ऐसे में कोई निर्णय कैसे आएगा. लिहाजा 10वीं अनुसूची के मसले को रिव्यू करने की आवश्यकता है.

पढ़ें- MBBS की प्रवेश परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाला दोषी करार, मिली दो साल की कैद

स्पीकर जोशी ने कहा, कि दल-बदल की इस प्रक्रिया से लोकतंत्र प्रक्रिया कमजोर ना हो, इसके लिए इस पर नए सिरे से चर्चा करने की आवश्यकता है. इसके साथ ही टेन शेड्यूल को नए सिरे से दोबारा रिव्यू करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details