जयपुर. जलदाय विभाग के गांधीनगर कार्यालय में विभागीय कर्मचारियों का कोरोना टीकाकरण किया गया. जिसमें जयपुर शहर के जलदाय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने टीकाकरण करवाया. विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने बताया कि दो दिवसीय टीकाकरण कार्यक्रम लगाया गया है. विभाग के कर्मचारी नेता कुलदीप यादव, संजय सिंह शेखावत, महेंद्र सिंह सहित सभी ने टीकाकरण करवाया.
बता दें कि जलदाय विभाग आवश्यक सेवाओं में शामिल है और जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, उसे देखते हुए जलदाय विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भयभीत थे. लगातार सरकार से मांग की जा रही थी कि जलदाय विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगवाई जाए. विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके थे और पूर्ण जिम्मेदारी से कर्मचारी काम नहीं कर पा रहे थे. इसे देखते हुए जलदाय मंत्री बीडी कल्ला और विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत की पहल पर कोविड-19 शिविर का आयोजन गांधीनगर स्थित पीएचईडी कार्यालय में किया गया.