जयपुर. राजस्थान में टीकाकरण कार्यक्रम (vaccination program) रुक-रुक कर चल रहा है. राजधानी जयपुर में चिकित्सा विभाग (medical Department)और जिला प्रशासन ने 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लिए विशेष अभियान चला कर 135694 लाभार्थियों को वैक्सीनेट किया. लेकिन अब वैक्सीन का टोटा पड़ गया है.
चिकित्सा विभाग ने दावा किया था कि अब तक अन्य किसी शहर में 1 दिन में इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीन नहीं लगाई गई है. लेकिन अब जयपुर में वैक्सीन की डोज खत्म हो जाने से मंगलवार को वैक्सीनेशन सेंटर्स (vaccination centers) खाली रहे.
कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्रभावित मामले को लेकर जयपुर सीएमएचओ (Jaipur CMHO) प्रथम डॉ नरोत्तम शर्मा का कहना है कि जयपुर में वैक्सीन का स्टॉक (vaccine stock) खत्म हो गया है. जब तक वैक्सीन की नई खेप नहीं मिलती, तब तक टीकाकरण कार्यक्रम नहीं चलाया जा सकता. मंगलवार को राजधानी जयपुर में टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित हो गया है.
पढ़ें- 'क्या राजस्थान में गिर जाएगी गहलोत सरकार', राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बढ़ाया सस्पेंस
सेकंड डोज का संकट
राजस्थान में 45 प्लस आयुवर्ग के वे लोग जिनको वैक्सीन की पहली डोज (first dose of vaccine) लग चुकी है, उन्हें दूसरी डोज नहीं मिल पा रही है. आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान में अब तक 16218334 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. जबकि दूसरी डोज का आंकड़ा सिर्फ 3487127 है. यानी पहली डोज लगा चुके लोगों को दूसरे डोज मिलने में परेशानी हो रही है. जबकि 45 प्लस आयुवर्ग के लिए सिर्फ 3590 डोज ही बची हैं.
वैक्सीनेशन की मौजूदा स्थिति
वैक्सीनेशन की मौजूदा स्थिति 18 से 44 आयु वर्ग की स्थिति
18 से 44 आयु वर्ग की स्थिति राजस्थान में टीकाकरण कार्यक्रम की कमान संभाल रहे स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर आरसीएच डॉ लक्ष्मण सिंह ओला का कहना है कि प्रदेश में वैक्सीन का स्टोरेज (Vaccine storage) और साइट पर्याप्त मात्रा में हैं. लेकिन कुछ समय से वैक्सीन की आपूर्ति में गिरावट आई है. डॉ ओला ने दावा किया कि अगर समय पर प्रदेश को वैक्सीन मिलती रही तो हम 5 लाख लाभार्थियों को हर दिन वैक्सीन लगा सकते हैं.