राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइनर्स का कोविड टीकाकरण गुरूवार को, कलेक्टर ने की ये अपील - covid-19

जयपुर में कोरोना टीका लगाने का काम लगातार जारी है. जहां कलेक्टर ने हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने की अपील की है.

हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइनर्स का कोविड टीकाकरण, Covid vaccination of health workers and frontliners
हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइनर्स का कोविड टीकाकरण

By

Published : Feb 24, 2021, 10:11 PM IST

जयपुर. शहर में कोविड-19 टीका लगाने का काम लगातार जारी है, अब शेष रहे हेल्थ वर्कर्स फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीका लगाया जाएगा. उसके लिए जगह भी चिन्हित कर दी गई है कलेक्टर ने भी हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने की अपील की है.

कोविड-19 वैक्सीनेशन से शेष रहे सभी हैल्थ केयर वर्कर्स और फ्रन्टलाइन वर्कर्स कार्मिकों के पूर्व में कराए गए रजिस्ट्रेशन के लाभार्थियों को अंतिम अवसर देते हुए 25 फरवरी, गुरूवार को कोविड 19 की प्रथम डोज का वैक्सीनेशन जयपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर कराया जाएगा.

जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर के शहरी क्षेत्र में लगभग 58 सेशन साइट्स पर और ग्रामीण ब्लॉक क्षेत्रों में 43 सेशन साइट्स पर बचे हुए हैल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जाएगी.

नेहरा ने वैक्सीनेशन से वंचित रहे सभी हैल्थ केयर वर्कर्स और फ्रन्टलाइन वर्कर्स का कोविड 19 वैक्सीन लगवाने के लिए आह्वान किया है. उन्होंने बताया कि जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के कार्मिकों के लिए बनीपार्क स्थित राजकीय सेटेलाइट अस्पताल और बनीपार्क की सिंधी कॉलोनी स्थित मातृ शिशु कल्याण केन्द्र में प्रातः 9 बजे से कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा रहेगी.

पढ़ें-Rajasthan Budget 2021: अगले साल से अलग पेश होगा कृषि ​बजट, किसानों के लिए ये हैं बड़ी घोषणाएं

जिला कलेक्ट्रेट के सहायक कर्मचारी संघ, पटवार संघ, राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ विभागीय समिति, वाहन चालक संघ, जिला राजस्व संघ और कानूनगो संघ ने भी कर्मचारियों से कोविड टीकाकरण की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details