जयपुर. शहर में कोविड-19 टीका लगाने का काम लगातार जारी है, अब शेष रहे हेल्थ वर्कर्स फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीका लगाया जाएगा. उसके लिए जगह भी चिन्हित कर दी गई है कलेक्टर ने भी हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने की अपील की है.
कोविड-19 वैक्सीनेशन से शेष रहे सभी हैल्थ केयर वर्कर्स और फ्रन्टलाइन वर्कर्स कार्मिकों के पूर्व में कराए गए रजिस्ट्रेशन के लाभार्थियों को अंतिम अवसर देते हुए 25 फरवरी, गुरूवार को कोविड 19 की प्रथम डोज का वैक्सीनेशन जयपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर कराया जाएगा.
जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर के शहरी क्षेत्र में लगभग 58 सेशन साइट्स पर और ग्रामीण ब्लॉक क्षेत्रों में 43 सेशन साइट्स पर बचे हुए हैल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जाएगी.