जयपुर. कोरोना संक्रमण की लगातार भयावह होती दूसरी लहर और कोविड मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को काबू करने के लिए फिलहाल शिक्षण संस्थाओं को बंद कर दिया गया है.
शिक्षा विभाग ने 22 अप्रैल से 6 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की भी घोषणा कर दी है. इस बीच अब प्रदेश के 1.30 लाख शिक्षकों को कोविड टीकाकरण में ड्यूटी लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसके लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. फिलहाल जो व्यवस्था कक गई है.
उसके अनुसार, हर स्कूल से 2 शिक्षकों की ड्यूटी कोविड टीकाकरण अभियान में लगाई जानी है. ऐसे में प्रदेश की करीब 65,000 सरकारी स्कूलों के 1.30 शिक्षकों की ड्यूटी कोविड टीकाकरण अभियान में लगाई जाएगी. जयपुर में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. इसके आदेश भी जारी किए जा चुके हैं.