राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

India vs New Zealand T-20 मुकाबला : एसएमएस स्टेडियम में नहीं हो रही कोविड गाइडलाइन की पालना, बिना RT-PCR, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के पहुंच रहे दर्शक - jaipur cricket match

जयपुर के एसएमएस स्टेडियम (SMS Stadium of Jaipur) में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला (India vs New Zealand T-20 match) कुछ देर में शुरू हो जाएगा. मैच के लिए कोविड गाइडलाइन (covid guideline) जारी की गई थी. दर्शकों को आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लाने के कहा गया था. लेकिन स्टेडियम में दर्शक इनके बिना पहुंच रहे हैं.

India vs New Zealand T-20
India vs New Zealand T-20

By

Published : Nov 17, 2021, 5:43 PM IST

जयपुर. शहर के SMS क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मुकाबला कुछ देर में शुरू होगा. स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री शुरू हो चुकी है. एंट्री के दौरान न तो आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट (RTPCR negative report) और न ही वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (vaccination certificate) चेक किया जा रहा है.

जबकि मैच के दौरान यह दोनों सर्टिफिकेट जरूरी हैं. दर्शकों की एंट्री के वक्त ये दोनों सर्टिफिकेट चेक नहीं हो रहे हैं. जयपुर में आयोजित हो रहे भारत और न्यूजीलैंड टी20 मुकाबले के लिए दर्शकों की एंट्री मैदान में शुरू हो चुकी है. कुछ देर बाद मैच भी शुरू हो जाएगा.

मैच के दौरान दर्शकों के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लाना जरूरी था. जिन लोगों को वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी है, उन्हें 48 घंटे पुरानी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लाना जरूरी था. जिन लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लगी है उन्हें सर्टिफिकेट लाना जरूरी था. इन दोनों दस्तावेज देखने के बाद ही मैदान में एंट्री दी जानी थी. लेकिन स्टेडियम के अंदर ये सरकारी आदेश हवा-हवाई नजर आ रहे हैं.

नहीं देखा जा रहा वैक्सीन सर्टिफिकेट

पढ़ें-India vs New Zealand T20 match : 8 साल बाद एक बार फिर 'हिटमैन' रोहित शर्मा को हिट करते देखना चाहते हैं फैंस

एंट्री के वक्त न तो बच्चों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट मांगी गई और न ही व्यस्कों से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने को कहा गया. ये हाल तब है जब बीते कुछ समय से राजधानी जयपुर में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

बच्चों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट भी नहीं मांगी जा रही

ऐसे में अगर कोई संक्रमित दर्शक स्टेडियम में प्रवेश करता है तो उससे काफी लोग संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं. 28 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में मैच को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है. सिर्फ 2 दिनों में ही इस मैच के सभी टिकिट्स बिक चुके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details