जयपुर. शहर के SMS क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मुकाबला कुछ देर में शुरू होगा. स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री शुरू हो चुकी है. एंट्री के दौरान न तो आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट (RTPCR negative report) और न ही वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (vaccination certificate) चेक किया जा रहा है.
जबकि मैच के दौरान यह दोनों सर्टिफिकेट जरूरी हैं. दर्शकों की एंट्री के वक्त ये दोनों सर्टिफिकेट चेक नहीं हो रहे हैं. जयपुर में आयोजित हो रहे भारत और न्यूजीलैंड टी20 मुकाबले के लिए दर्शकों की एंट्री मैदान में शुरू हो चुकी है. कुछ देर बाद मैच भी शुरू हो जाएगा.
मैच के दौरान दर्शकों के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लाना जरूरी था. जिन लोगों को वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी है, उन्हें 48 घंटे पुरानी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लाना जरूरी था. जिन लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लगी है उन्हें सर्टिफिकेट लाना जरूरी था. इन दोनों दस्तावेज देखने के बाद ही मैदान में एंट्री दी जानी थी. लेकिन स्टेडियम के अंदर ये सरकारी आदेश हवा-हवाई नजर आ रहे हैं.