जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. कोविड मरीजों की बेतहाशा बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में बेड और अन्य संसाधन कम पड़ रहे हैं. ऐसे में लगातार नए कोविड केयर सेंटर बनाने की संभावना तलाशी जा रही है. अब भांकरोटा के पास मदाऊ स्थित जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में भी कोविड केयर सेंटर बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है.
इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति उम्मेद सिंह ने जयपुर जिला कलक्टर को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय में कोविड केयर सेंटर बनाने की स्वीकृति दी है. कुलसचिव उम्मेद सिंह का कहना है कि कुलपति डॉ. अनुला मौर्य के निर्देशन में विश्वविद्यालय के 178 कमरों में आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए पत्र लिखा गया है. इन कमरों में करीब 356 मरीजों को आइसोलेट किया जा सकता है.