जयपुर. प्रदेश में 16 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन से जुड़ा कार्यक्रम शुरू किया गया है, जहां प्रदेश के 167 केंद्रों पर यह टीकाकरण किया जा रहा है. लेकिन, टीकाकरण के गिरते ग्राफ के बाद सरकार की ओर से इस पर चिंता जाहिर की गई थी, जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने प्रदेश में टीकाकरण केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है.
प्रदेश में टीकाकरण कार्यक्रम की कोआर्डिनेशन का काम देख रहे डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला ने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद प्रदेश भर में टीकाकरण केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है. फिलहाल, प्रदेश भर में 167 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है, जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने केंद्रों की संख्या 350 की और उसके बाद सोमवार को केंद्रों की संख्या 500 कर दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक हेल्थ वर्कर्स के टीका लगाया जा सके.
पढ़ें-जयपुर पहुंची Corona Vaccine की तीसरी खेप...
इसके अलावा टीकाकरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि टीकाकरण केंद्रों की संख्या में जो बढ़ोतरी की जा रही है, उसे लेकर पूरा काम कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि नए सेंटर्स से जुड़ी जानकारी संबंधित अधिकारियों को भी दी जा चुकी है.