राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर्स का बढ़ेगा दायरा, 167 से बढ़कर होंगे 500 - Corona Vaccination Center in Rajasthan

राजस्थान में चिकित्सा विभाग ने कोरोना के टीकाकरण केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. प्रदेश भर में 167 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है, लेकिन सोमवार को केंद्रों की संख्या 500 कर दी जाएगी.

Corona Vaccination Center in Rajasthan,  Corona vaccine
प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन केंद्रों का बढ़ेगा दायरा

By

Published : Jan 22, 2021, 5:04 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 16 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन से जुड़ा कार्यक्रम शुरू किया गया है, जहां प्रदेश के 167 केंद्रों पर यह टीकाकरण किया जा रहा है. लेकिन, टीकाकरण के गिरते ग्राफ के बाद सरकार की ओर से इस पर चिंता जाहिर की गई थी, जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने प्रदेश में टीकाकरण केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है.

प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन केंद्रों का बढ़ेगा दायरा

प्रदेश में टीकाकरण कार्यक्रम की कोआर्डिनेशन का काम देख रहे डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला ने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद प्रदेश भर में टीकाकरण केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है. फिलहाल, प्रदेश भर में 167 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है, जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने केंद्रों की संख्या 350 की और उसके बाद सोमवार को केंद्रों की संख्या 500 कर दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक हेल्थ वर्कर्स के टीका लगाया जा सके.

पढ़ें-जयपुर पहुंची Corona Vaccine की तीसरी खेप...

इसके अलावा टीकाकरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि टीकाकरण केंद्रों की संख्या में जो बढ़ोतरी की जा रही है, उसे लेकर पूरा काम कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि नए सेंटर्स से जुड़ी जानकारी संबंधित अधिकारियों को भी दी जा चुकी है.

जयपुर में बढ़ेंगे सेंटर

जयपुर में भी टीकाकरण केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि अभी जयपुर के 21 सेंटरों पर टीकाकरण का कार्यक्रम चल रहा है और ऐसे में सरकार के निर्देश के बाद टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 31 की जाएगी.

दरअसल, घटते टीकाकरण के बाद चिकित्सा विभाग ने सेंटर बढ़ाने का निर्णय लिया है क्योंकि 16 जनवरी को जब टीकाकरण शुरू हुआ तो 73.79 फीसदी टीके लगे, लेकिन 18 जनवरी को 68.72 और 19 जनवरी को टीकाकरण का ग्राफ 54.89 फीसदी रह गया.

जयपुर की बात की जाए तो 3 नए सेंटर एसएमएस हॉस्पिटल, 2 सेंटर एसएमएस मेडिकल कॉलेज और हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल, निम्स हॉस्पिटल, बनीपार्क सेटेलाइट हॉस्पिटल, टीबी हॉस्पिटल और दुर्लभजी अस्पताल में 1-1 नए सेंटर बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details