जयपुर.प्रदेश में 10 जनवरी से हैल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोमॉर्बिडिटी (कई बीमारियों से ग्रसित) 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोविड-19 की प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी. चिकित्सा विभाग प्रिकॉशन डोज के लिए पूरी तरह तैयार है. इसकी शुरूआत आज से (Covid 19 precaution dose begins from 10th January ) की जाएगी.
चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने संबंधित समूह के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन और कोविड अनुरूप व्यवहार के जरिए ही कोविड जैसी महामारी को मात दी जा सकती है. प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि कोविड-19 टीके की प्रिकॉशन डोज Co-WIN में दर्ज दूसरी खुराक की तिथि से 9 माह (39 सप्ताह) पूर्ण होने पर दी जा सकेंगी. उन्होंने बताया कि लाभार्थी को पूर्व में जिस कोविड-19 वैक्सीन से टीकाकृत किया गया है. वही वैक्सीन प्रिकॉशन डोज के तौर पर लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि डोज लगने के बाद वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र भी स्वत ही अपडेट हो जाएगा.