जयपुर.राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है और हर दिन कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को जयपुर से 65 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राजधानी जयपुर में कुल मरीजों की संख्या 286 हो चुकी है. वहीं, प्रदेश की बात करें तो यह आंकड़ा बढ़कर 678 हो चुका है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर तक 117 नए पॉजिटिव प्रदेश में कोरोना वायरस के सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक मामले जयपुर में दर्ज किए गए हैं. जयपुर में शनिवार को 65 मामले अभी तक सामने आए हैं. इसके अलावा बांसवाड़ा से 13, बीकानेर से 4, दौसा से 1, जैसलमेर से 1, करौली से 1, टोंक से 18 और कोटा से 14 मामले कोरोना वायरस के देखने को मिले हैं. जयपुर में पॉजिटिव आए मरीज रामगंज क्षेत्र से हैं.
पढ़ें- खबर का असर: RU के स्टाफ क्वार्टर और विभागों को सैनिटाइज करने पहुंचा निगम प्रशासन
आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 5, अलवर से 6, बांसवाड़ा से 37, भरतपुर से 9, भीलवाड़ा से 28, बीकानेर से 24, चूरू से 11, दौसा से 8, धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 5, जयपुर से 286, जैसलमेर से 28, झुंझुनू से 31, जोधपुर से 43, करौली से 3, पाली से 2, सीकर से 1, टोंक से 45, उदयपुर से 4, प्रतापगढ़ से 2, नागौर से 1
वहीं, कोटा से 33, झालावाड़ से 12 साथ ही बाड़मेर से एक मामला देखने को मिला है. इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 50 लोग और इटली से 2 लोग अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 24857 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 22593 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 1586 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.