राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: अस्पताल के बाहर इंतजार कर रहे कोविड-19 मरीजों को जीवन रथ में मिलेगी ऑक्सीजन - महापौर सौम्या गुर्जर शुरु किया जीवन रथ

जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर की ओर से एक अभिनव पहल की गई है. जहां अब कोविड अस्पताल के बाहर जीवन रथ खड़ा मिलेगा. जिसमें अस्पताल में एडमिशन से पहले वेटिंग के दौरान यदि किसी कोविड-19 मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत है तो उसकी आपूर्ति रथ के माध्यम से हो सकेगी.

rajasthan latest news  jaipur latest news
कोविड-19 मरीजों को जीवन रथ में मिलेगी ऑक्सीजन

By

Published : May 12, 2021, 8:04 PM IST

जयपुर.कोविड-19 मरीजों को अस्पताल में प्रवेश से पहले घंटों बाहर वेटिंग में रहना पड़ता है. ऐसे में मरीजों का ऑक्सीजन की कमी के कारण जीवन की क्षति ना हो. इसके लिए ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने अपने स्तर पर अभिनव पहल करते हुए, जीवन रथ चलाया है, जो अस्पताल के बाहर खड़ा रहेगा. इसमें कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है.

कोविड-19 मरीजों को जीवन रथ में मिलेगी ऑक्सीजन

जीवन रथ में कोई भी मरीज यदि अस्पताल में प्रवेश की वेटिंग में है, वो प्रवेश मिलने तक इस जीवन रथ में ऑक्सीजन ले सकेगा. जिससे मरीज का जीवन सुरक्षित रहेगा. महापौर ने शहर वासियों की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत ना हो इसके लिए बिना नगर निगम के सहयोग से जीवन बचाओ अभियान पहले ही चला रखा है.

पढ़ें:कोरोना वार्डों के सुचारु संचालन के लिए निजी अस्पतालों का क्यों नहीं किया अधिग्रहण: हाईकोर्ट

जिसमें कोविड-19 मरीजों के लिए यदि अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है, और मजबूरन घर में रहकर इलाज लेना पड़ रहा है, तो मरीज को घर में भी ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है. शहर में ऑक्सीजन की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नगर निगम स्तर पर भी अविलंब ऑक्सीजन प्लांट विकसित करने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं. जिसमें लगभग 4 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे.

इस ऑक्सीजन प्लांट से ज्यादा से ज्यादा क्षमता पर ऑक्सीजन का उत्पादन किया जाएगा. ताकि शहर में ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जा सके. बहरहाल, नगर निगम ग्रेटर और महापौर ने कोविड-19 मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है. ताकि इन विपरीत परिस्थितियों में लोगों के जीवन को सुरक्षित रखा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details