जयपुर.राजधानी के सबसे बड़े हॉस्पिटल सवाई मानसिंह में अब अन्य बिमारियों का इलाज फिर से शुरू किया जाएगा. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी है. रघु शर्मा ने कहा है कि फिलहाल सवाई मानसिंह अस्पताल में 179 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. जिसमें 94 मरीज संदिग्ध की श्रेणी में रखे गए हैं. ऐसे में जल्द से जल्द इस अस्पताल में अन्य बीमारियों से जुड़ा इलाज शुरू हो इसे लेकर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.
मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि फिलहाल सवाई मानसिंह अस्पताल के अलावा आर यू एच एस और निम्न अस्पताल में कुछ अन्य कोविड-19 मरीज भर्ती हैं. ऐसे में एसएमएस अस्पताल में अन्य बीमारियों से जुड़ा इलाज शुरू हो. इसे लेकर कोरोना मरीजों को अन्य जगह शिफ्ट किया जाएगा और आज अस्पताल प्रशासन से वार्ता भी की गई है. जल्द ही कोई जगह चिन्हित की जाएगी. इसके अलावा मालवीय नगर स्थित जयपुरिया अस्पताल में भी सोमवार से नियमित रूप से ओपीडी शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें-उदयपुर में एक दिन में सामने आए कोरोना के 58 संक्रमित, 80 पर पहुंचा आंकड़ा
टेली कंसल्टेंसी सेवाएं ई-मित्र के माध्यम से भी
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने यह भी जानकारी दी है कि मरीजों को घर बैठे चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेली कंसल्टेंसी सेवा शुरू की गई थी. ई-संजीवनी ओपीडी डॉट इन पोर्टल भी लांच किया गया था. लेकिन पोर्टल के अलावा अब यह सुविधा ईमित्र के माध्यम से भी आमजन को उपलब्ध कराई जाएगी.