जयपुर. शुक्रवार को प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 113 नए मामले सामने आए हैं और बीते 24 घंटों में 1 मरीज की मौत भी दर्ज की गई है. शुक्रवार को राजस्थान में सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर से दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में लगातार (Corona Active Cases in Rajasthan) बढ़ोतरी हो रही है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अजमेर से 4, अलवर से 9, बारां से 8, चित्तौड़गढ़ से 2, चूरू से 7, दौसा से 3, धौलपुर से 5, जयपुर से 62, जालोर से 1, झालावाड़ से 4, जोधपुर से 3, कोटा से 2, नागौर से 1, सीकर से 1 और उदयपुर से संक्रमण के 1 नया मामला देखने को मिला है.