जयपुर.कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ने के कारण मरीजों की मौत के आंकड़े राजस्थान में बढ़ते जा रहे हैं. वहीं मरीजों के ठीक होने की दर में भी गिरावट दर्ज की गई है. राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार यह दर 73.69 प्रतिशत पर पहुंच गई हैं. वहीं मृत्युदर भी .70 प्रतिशत के करीब है. जबकि बीते वर्ष राजस्थान रिकवरी रेट के मामले में शीर्ष पर था.
बीते 10 दिन के आंकड़े देखें तो कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़े हैं. 17 अप्रैल को जहां 37 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. वहीं 27 अप्रैल को यह आंकड़ा लगभग ढ़ाई गुणा बढ़ते हुए 121 तक पहुंच गया.
राजस्थान में बीते 10 दिन के मौत के आंकड़े
- 27 अप्रैल- 121 की मौत
- 26 अप्रैल- 84 की मौत
- 25 अप्रैल- 74 की मौत
- 24 अप्रैल- 74 की मौत
- 23 अप्रैल- 64 की मौत
- 22 अप्रैल- 59 की मौत
- 21 अप्रैल- 62 की मौत
- 20 अप्रैल- 64 की मौत
- 19 अप्रैल- 53 की मौत
- 18 अप्रैल- 42 की मौत
- 17 अप्रैल- 37 की मौत