जयपुर. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद 3 जनवरी से देशभर में 15 से 18 साल की आयु के बच्चों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया गया है. जिसके तहत पहले दिन प्रदेश में काफी उत्साह देखने को मिला. पहले दिन 3 लाख 39 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाई गई (children covid vaccination centre Jaipur).
चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश भर में अलग-अलग सेंटर वैक्सीनेशन के लिए तैयार किए गए हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 3 लाख 39 हजार बच्चों को पहले दिन को-वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश भर में 4162 टीकाकरण सेंटर तैयार किए गए थे.