राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मानहानि परिवाद में बयान देने के लिए न्यायालय ने भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष को बुलाया

कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से भाजपा के खिलाफ सत्ता हथियाने का आरोप लगाने के मामले में महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-10 ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है.

Defamation complaint,  Jaipur Sessions Court Order
मानहानि परिवाद में बयान देने के लिए बुलाया

By

Published : Jul 30, 2020, 9:06 PM IST

जयपुर. महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-10 ने कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से भाजपा के खिलाफ सत्ता हथियाने का आरोप लगाने के मामले में कांग्रेस की आईटी सेल के चेयरमैन रोहन गुप्ता के खिलाफ मानहानि के परिवाद पर सुनवाई की है. न्यायालय ने सुनवाई करते हुए परिवादी भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी को बयान दर्ज कराने के लिए 5 सितंबर को पेश होने के आदेश दिए हैं.

पढ़ें-HC ने विधानसभा स्पीकर और सचिव सहित बागी विधायकों को भेजा नोटिस

दावे में कहा गया कि 26 जुलाई को कांग्रेस के अधिकृत ट्विटर अकाउंट से हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ट्वीट किया गया कि कोरोना संक्रमण निपटने के बजाए भाजपा सत्ता हथियाने को प्राथमिकता दे रही है. ट्वीट के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का फोटो भी लगाया गया है.

वहीं, राजस्थान कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए विधायकों को 15 करोड़ रुपए देने की बात भी कही है. दावे में कहा गया कि भाजपा की ख्याति को जानबूझकर क्षति पहुंचाने के लिए यह ट्वीट किया गया है. ट्वीट को देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी देखा गया है. ऐसे में रोहन गुप्ता के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details