जयपुर. अश्लील वीडियो के प्रकरण (Viral Video Of DSP Hiralal case) में राजस्थान एसओजी ने वीडियो में मौजूद महिला कांस्टेबल को भी गिरफ्तार कर लिया है. एसओजी की स्पेशल विंग ने पोक्सो कोर्ट के मजिस्ट्रेट के समक्ष उसे पेश किया। जहां से मजिस्ट्रेट ने आरोपी महिला कांस्टेबल को 17 सितंबर तक पीसी रिमांड देते हुए एसओजी को सौंप दिया है.
राजस्थान एसओजी की स्पेशल विंग इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है. रविवार दोपहर 3 बजे पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत प्रकरण में कार्रवाई करते हुए महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. वीडियो में महिला कांस्टेबल के 6 साल के बच्चे के साथ अश्लीलता की गई है. उसी आधार पर राजस्थान एसओजी ने पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पहले निलंबित आरपीएस हीरालाल सैनी को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें.Viral Video Of Hiralal: पुष्कर में '10 जुलाई' को बनी थी 'Dirty Picture', 17 दिन बाद खुली पोल!
आरोपी महिला कांस्टेबल के पास ही बच्चा था. ऐसे में उसे जल्दी गिरफ्तार नहीं किया जा सका. 6 साल के मासूम को पहले एक रिश्तेदार को सौंपा गया. फिर उसके बाद राजस्थान एसओजी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार करने के बाद एसओजी की स्पेशल विंग ने पॉक्सो कोर्ट के मजिस्ट्रेट के समक्ष उसे पेश किया, जहां से मजिस्ट्रेट ने आरोपी महिला कांस्टेबल को 17 सितंबर तक पीसी रिमांड देते हुए एसओजी को सौंप दिया.
अब इस पूरे प्रकरण को लेकर एसओजी की स्पेशल विंग गिरफ्तार किए गए हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल से अलग-अलग चरणों में पूछताछ करेगी. वहीं दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यह अटकलें भी लगाई जा रही है कि गृह विभाग दोनों को पुलिस सेवा से जल्द ही बर्खास्त करने के आदेश जारी कर सकता है.