जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ ने एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए उचित निर्णय लेने को लेकर उलझन स्थिति में होने पर युवती को उदयपुर के नारी निकेतन में रखने के निर्देश दिए (Court sent girl to Nari Niketan) हैं. वरिष्ठ न्यायाधीश विजय विश्नोई व न्यायाधीश कुलदीप माथुर की खंडपीठ के समक्ष एक याचिका पर सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कहा कि युवती के साथ विवाह करने के बाद उसके परिजन उसे जबरन बंधक बनाकर रख रहे हैं.
कोर्ट ने युवती को भेजा नारी निकेतन, ई-मेल भेजकर पुलिस पर लगाया था आरोप - Girl allegations on parents
राजस्थान हाइकोर्ट में एक युवती ने कहा कि उसने एक युवक से शादी की है. परिजन उसे उसकी इच्छा के विरुद्ध ले गए. फिर उसने कोर्ट में कहा कि वह युवक के साथ रहने को लेकर उलझन में है. इस पर कोर्ट ने युवती को नारी निकेतन भेज दिया (Court sent girl to Nari Niketan) है. बता दें कि युवती ने सीएम को ई-मेल भेजा, जिसमें पुलिस पर आरोप लगाए थे.
पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने युवती को पेश करने के लिए कहा तो कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. युवती ने कहा कि ये सही है कि उसने युवक के साथ विवाह किया है और उसके माता-पिता उसकी इच्छा के विरुद्ध उसे ले गए. वह युवक के साथ रहने को लेकर उलझन में है. उसे निर्णय लेने के लिए समय दिया जाए. इस पर कोर्ट ने 6 जुलाई तक नारी निकेतन उदयपुर भेज दिया और कहा कि वहां किसी से मिलने पर पाबंदी रहेगी. गौरतलब है कि पिछली सुनवाई पर युवक के अधिवक्ता ने कहा था कि युवती ने एक ई-मेल राज्य के मुख्यमंत्री को भेजा था, जिसमें उसने आरोप लगाया (Girl accusations on police) था कि पुलिस ने जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए और उसे अवैध बंधक बनाया गया है.
पढ़ें:युवती ने कहा- दबाव में हुई थी शादी तो हाईकोर्ट ने आत्मचिंतन के लिए नारी निकेतन भेजा