राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Pak Spies Arrest Case: गिरफ्तार तीन पाकिस्तानी जासूसों को कोर्ट ने 22 जुलाई तक भेजा जेल - Rajasthan hindi news

ऑपरेशन सरहद के तहत गिरफ्तार तीन पाकिस्तानी जासूसों को कोर्ट ने 22 जुलाई (Court sent 3 Pakistani spies to jail) तक के लिए जेल भेज दिया है. तीनों जासूस सोशल मीडिया से पाक को जरूरी सूचनाएं भेजते थे और बदले में पाक हैंडलर से मोटी धनराशि लेते थे.

Court sent 3 Pakistani spies to jail
गिरफ्तार तीन पाकिस्तानी जासूसों को जेल

By

Published : Jul 8, 2022, 9:49 PM IST

जयपुर. राजस्थान इंटेलिजेंस की राज्य विशेष शाखा ने 2 जुलाई को ऑपरेशन सरहद के तहत श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू से गिरफ्तार किए गए तीनों पाकिस्तानी जासूसों को आज सीएमएम कोर्ट में पेश किया गया. यहां से तीनों जासूसों को 22 जुलाई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज (Court sent 3 Pakistani spies to jail) दिया गया. राजस्थान इंटेलिजेंस की राज्य विशेष शाखा की ओर ओर से 25 जून से लेकर 28 जून तक श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में ऑपरेशन सरहद चलाया गया था.

इसके तहत तीनों जगहों से कुल 23 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर संयुक्त पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद तीन व्यक्ति हनुमानगढ़ से अब्दुल सत्तार, श्रीगंगानगर से नितिन यादव और चूरू से राम सिंह को गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में थे और तीनों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को सामरिक महत्व की संवेदनशील सूचनाएं उपलब्ध करवा रहे थे. इसके बदले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की ओर से तीनों आरोपियों को पाकिस्तानी हैंडलर के माध्यम से धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही थी.

पढ़ें.राजस्थानः पाकिस्तान की इस हसीना के जाल में फंसा था जवान, ऐसे Video भेज फंसाती थी...

आरोपियों के खिलाफ सबूत मिलने पर उनके विरुद्ध शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. फिलहाल आरोपियों से बरामद किए गए मोबाइल फोन की जांच एफएसएल से करवाई जा रही है. इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण में राज्य विशेष शाखा की जांच लगातार जारी है. प्रकरण से जुड़े हुए अन्य संदिग्ध लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details