राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ट्रेन के आगे कूदने वाले युवक और किशोरी की हुई शिनाख्त, लड़की को हरियाणा से भगाकर लाया था युवक - प्रेमी युगल सुसाइड मामला

जयपुर के गोनेर रोड पर दांतली फाटक के पास ट्रेन के आगे हाथ पकड़कर कूदने वाले युवक और नाबालिग लड़की की शिनाख्त हो गई है. 30 वर्षीय युवक 17 साल की नाबालिग लड़की को हरियाणा से भगा कर लाया था. दोनों ने जयपुर में ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया था.

jaipur couple suicide case, couple suicide in Jaipur
ट्रेन के आगे कूदने वाले युवक और किशोरी की हुई शिनाख्त

By

Published : Apr 6, 2021, 12:16 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के गोनेर रोड पर दांतली फाटक के पास ट्रेन के आगे हाथ पकड़कर कूदने वाले युवक और नाबालिग लड़की की शिनाख्त हो गई है. 30 वर्षीय युवक 17 साल की नाबालिग लड़की को हरियाणा से भगा कर लाया था. दोनों ने जयपुर में ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया था. हरियाणा में नाबालिग के पिता ने एफआईआर दर्ज करवाई थी.

किशोरी और युवक हरियाणा के पानीपत के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों 2 अप्रैल को हरियाणा से गायब होकर जयपुर आ गए थे. 3 अप्रैल को पानीपत थाने में किशोरी के पिता ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिसके बाद दोनों ने जयपुर आकर ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया था. मृतकों के बैग में मिले दस्तावेजों के आधार पर दोनों की शिनाख्त हो गई है. किशोरी की उम्र करीब 17 वर्ष बताई जा रही है. वहीं युवक की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है. युवक की पहचान 30 वर्षीय जावेद खान के रूप में हुई है.

पढ़ें-कोटा: आमने-सामने की भिड़ंत के बाद ट्रक और ट्रेलर में लगी आग, खलासी जिंदा जला

पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दी. जिसके बाद परिजन जयपुर पहुंचे. हरियाणा में किशोरी के परिजनों की ओर से नाबालिग को भगाकर ले जाने का मामला पहले से ही दर्ज करवाया हुआ है. जयपुर में खो नागोरियां थाना पुलिस ने दोनों शवों को जेएनयू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. किशोरी के बैग में 12वीं कक्षा की किताबें भी मिली हैं. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

कानोता इलाके में एक युवक और किशोर ने किया सुसाइड

जयपुर के कानोता थाना इलाके में 2 अलग-अलग जगहों पर एक किशोर और एक युवक के सुसाइड करने का मामला भी सामने आया है. आगरा रोड पर महेंद्र कुमार रेगर के बेटे अनीश को पढ़ाई के लिए डांटने पर सुसाइड कर लिया. परिजनों ने फंदे से उतारकर नाबालिक को अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जिसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं कानोता थाना इलाके में खटीक मोहल्ले में लाला खटीक ने फंदे से झूल कर सुसाइड किया है. परिजनों ने फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details