राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिटकॉइन में निवेश का झांसा देकर 15 करोड़ की ठगी करने वाला प्रेमी युगल गिरफ्तार - bitcoin price

राजधानी में शुक्रवार को एसओजी ने बिटकॉइन (Cryptocurrency) में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में एसओजी टीम ने एक प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी विदेश भागने की फिराक में थे.

ठगी करने वाले प्रेमी युगल को SOG ने किया गिरफ्तार, SOG arrested couple for cheating
ठगी करने वाले प्रेमी युगल गिरफ्तार

By

Published : Feb 15, 2020, 7:44 AM IST

जयपुर. राजस्थान में बिटकॉइन (क्रिप्टो मुद्रा) में निवेश का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में एसओजी ने शुक्रवार को एक प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया है. एसओजी की गिरफ्त में आए आरोपी मनोज पटेल और अविका हैं. एसओजी अधिकारियों की मानें तो यह दोनों आरोपी लिव-इन में रहते हैं.

ठगी करने वाले प्रेमी युगल को SOG ने किया गिरफ्तार

आरोपियों ने राजस्थान में विभिन्न इलाकों में लोगों को बिटकॉइन ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर करीब 15 करोड़ रुपये की ठगी करते हुए कंपनी बंद कर दी. लोगों ने करोड़ों रुपए निवेश कर दिए तो गिरोह ने वेबसाइट ही बंद कर दी. वेबसाइट बंद होने पर एक निवेशक ने एसओजी में मामला दर्ज कराया.

जिसके बाद एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम ने गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया. नई कंपनी में निवेश करवाने के लिए आरोपी मनोज ने थाईलैंड में सेमिनार का आयोजन कर करीब 400 लोगों को बुलाया. सेमिनार के जरिए बड़े स्तर पर कंपनी की ओर से बिटकॉइन में काम करने की जानकारी दी गई. इस दौरान कंपनी में निवेश करने पर निवेश की गई रकम पर 1 प्रतिशत रोजाना रिटर्न देने का झांसा दिया गया.

पढ़ें-टोंक में 10 लाख के डोडा पोस्त के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

लोगों को ठगने के बाद यह आरोपी विदेश भागने की फिराक में थे. लेकिन एसओजी की मुस्तैदी के चलते दोनों आरोपी हत्थे चढ़ गए. आरोपी मनोज के खिलाफ राजस्थान में करीब दो दर्जन ठगी के मामले भी दर्ज है. एसओजी ने आरोपी मनोज कुमार और अविका को रिमांड पर लिया है. माना जा रहा है कि पूछताछ में कई और खुलासे सामने आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details