जयपुर.परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केन्द्र सरकार पर कई मुद्दों पर हमला बोला है. संजय कॉलोनी स्थित शिव पथ पर एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला और साथ ही खुद को राम वंशज भी बताया.
उन्होंने कहा जब मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे उस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीजल महंगा होने के बावजूद भी सस्ता था और आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीजल सस्ता है फिर भी पेट्रोल डीजल देश में महंगा बिक रहा है उन्होंने कहा क्योंकि नरेंद्र मोदी को अंबानी की चिंता है.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला खाचरियावास ने कहा कि नरेंद्र मोदी को अंबानी की चिंता है क्योंकि मुकेश अंबानी पेट्रोकेमिकल के मालिक हैं वह कच्चा तेल निकालते हैं. मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे उस समय रिलायंस के पेट्रोल पंप बंद हो गए थे लेकिन आज चालू हो गए. उन्होंने कहा कि जिओ चालू रहना चाहिए मुकेश अंबानी को खुश रहने चाहिए. अडानी खुश रहना चाहिए क्योंकि वह प्रधानमंत्री के दोस्त हैं.
पढे़ंःपूनिया को प्रदेशाध्यक्ष बना भाजपा ने खेला 'जाट कार्ड', बिगाड़े कांग्रेस के जातीय समीकरण
370 पर भी मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया-
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अनुच्छेद 370 हटाने पर भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी ने अनुच्छेद 370 हटाने के नाम पर वोट मांगने का निर्णय किया है और लोगों को पता ही नहीं है कि अनुच्छेद 370 है क्या? बीजेपी वालों को खुद को नहीं पता कि अनुच्छेद 370 है क्या.
प्रताप सिंह खाचरियावास ने शिलान्यास समारोह में मौजूद लोगों को अनुच्छेद 370 लगाने की पूरी कहानी बताई. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 की धारा 2 और 3 हटाई गई है इसके तहत अब अन्य राज्यों के लोग वहां जमीन ले सकेंगे उन्होंने कटाक्ष किया कि मोदी ने अनुच्छेद 370 हटा के बहुत बड़ा काम किया है आप जाकर वहां जमीन ले लो. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता पहले खुद जाकर जमीन ले. खाचरियावास ने कहा के लोगों को कश्मीर में जमीन नहीं चाहिए उनको रोजी रोटी चाहिए.
पढे़ंःमुझे योग्यता और कार्यकर्ताओं की मंशा के आधार पर मिली जिम्मेदारी : सतीश पूनिया
देश के लोगों को रोटी चाहिए- खाचरियावास
मंत्री पद प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि देश को लोगों को रोटी चाहिए उन्होंने नोटबंदी पर भी नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने मार दिया. लोगों को अपने ही पैसों के लिए लाइन में लगना पड़ा. लोगों के पास पैसा नहीं है, मनी ट्रांजैक्शन बंद हो गए, बिजनेस बंद हो गए. चौखटी के आदमी के पास काम नहीं है विकास नहीं हो रहा है. कुल मिलाकर एक अंबानी को पूरा बिजनेस देना है यही नरेंद्र मोदी का उद्देश्य है.
आरएसएस पर भी कसा तंज-
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आरएसएस पर भी तंज कसा उन्होंने कहा कि आरएसएस वाले बिना बात के ही बीच में लठैत बनकर आ जाते हैं. उन्होंने कहा युद्ध हमारे बाप दादाओं ने लड़े, केसरिया हमारे बाप का है और हम राम के वंशज हैं. लेकिन ये आरएसएस वाले जबरदस्ती बीच में आ गए, केवल वोट के खातिर.