जयपुर. सतीश पूनिया भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हो गए हैं. शुक्रवार को निर्वाचन के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक नित्यानंद राय ने इसका ऐलान कर दिया. साथ ही राष्ट्रीय परिषद के लिए राजस्थान से 25 नवनिर्वाचित सदस्यों के नाम का भी ऐलान किया गया.
इस दौरान हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने पूनिया को बधाई दी, तो वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एक बार फिर दोहराया कि पार्टी की ओर से जुड़े कार्यकर्ताओं के लिए व्यक्ति पूजा नहीं बल्कि देश और पार्टी ही हमारे लिए प्रथम है. उन्होंने कहा कि हम सबको इसी लक्ष्य को लेकर देश के लिए और पार्टी के लिए काम करना है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि उनका संसदीय क्षेत्र भले ही बीकानेर हो, लेकिन उन्होंने राजनीति चूरू से सीखी है. मेघवाल ने पूनिया की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान में सर्वाधिक कार्यकर्ताओं को नाम से जानने और पहचानने वाले कोई नेता है तो वह सतीश पूनिया हैं. उन्होंने कहा कि उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने का लाभ भाजपा को भी मिलेगा. मेघवाल ने पिछले दिनों पूनिया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात की चर्चा करते हुए कहा कि अब ऐसा भाव आने लगा है कि पूनिया राष्ट्रीय नेतृत्व के भी काफी निकटतम हैं.